Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSNL के इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL के इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल के इस 153 रुपये वाले प्लान की वैधता 3 महीने मिलेगी.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
BSNL के 153 रुपये वालें प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
i
BSNL के 153 रुपये वालें प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
(फोटो- I Stock)

advertisement

BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 153 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. BSNL का यह प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel व Vi से अलग है.

अन्य कंपनियों का 1 जीबी डेटा प्लान 150 से 200 रुपये के बीच आता हैं, उसकी वैधता 24 से 28 दिन रहती है. लेकिन बीएसएनएल के इस 153 रुपये वाले प्लान की वैधता 3 महीने मिलेगी. जानें इस पैक के बेनेफिट्स.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSNL Recharge Plan: मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL के 153 रुपये के प्लान में आपको 90 दिन की वैधता मिलेगी. इस प्लान में रोजना 1GB डेली डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट डाउनलोडिंग व अपलोडिंग स्पीड 40Kbps हो जाएगी. डेटा बेनेफिट के अलावा 153 रुपये के इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है साथ ही आपको डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे.

इसमें पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) बेनेफिट भी शामिल है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बेनेफिट आपको केवल 28 दिन तक की फ्री मिलेगा जिसके बाद आपको इस सुविधा के लिए पैसे देने होंगे.

BSNL Recharge Plan: अन्य कंपनियों के प्लान

BSNL के अलावा अन्य कंपनियों के 1 जीबी डेटा प्लान की बात करें, तो Airtel में आपको डेली 1 जीबी डेटा के लिए 199 रुपये वाला पैक लेना होगा जिसकी वैधता महज 24 दिन होगी. इसके अलावा Jio के 149 रुपये के पैक में आपको डेली 1 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 24 दिन होगी. वहीं Vi में 24 दिन के 1 जीबी डेटा पैक की कीमत 199 रुपये है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT