Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp पेमेंट से UPI भुगतान पर जल्द मिलेगा 'कैशबैक' कूपन, देखें डिटेल

WhatsApp पेमेंट से UPI भुगतान पर जल्द मिलेगा 'कैशबैक' कूपन, देखें डिटेल

WhatsApp Payments: WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>WhatsApp Payments 'Cashback' Feature </p></div>
i

WhatsApp Payments 'Cashback' Feature

(फोटो:iStock) 

advertisement

WhatsApp अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म WhatsApp Payments को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को भुगतान के 48 घंटों के भीतर व्हाट्सएप से कैशबैक मिलेगा.

अमेरिका स्थित इंस्टेंट मैसेंजर अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पेमेंट्स के उपयोग को बढ़ावा देने के इस फीचर पर काम कर रहे है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस नए फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

WABeta ने आगे कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किन यूजर्स को कैशबैक का लाभ मिलेगा, या यह सुविधा केवल उन यूजर्स को मिलेगी जिन्होंने कभी व्हाट्सएप पेमेंट का उपयोग कर भुगतान नहीं किया है. इसकी आधिकारिक जानकारी घोषणा के बाद ही सामने आएगी.

WhatsApp likely to introduce a new cashback feature.

(फोटो: WABeta)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट में अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप चैट पर ऊपर की तरफ उपहार आइकन के साथ एक संदेश दिखता है जिसमें लिखा है "अपने अगले भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करें".

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए है और 10 रुपये या उससे अधिक का कोई भी भुगतान कैशबैक कूपन के लिए योग्य हो सकता है.

व्हाट्सएप पेमेंट को लॉन्च हुए कई दिन हो गए लेकिन पिछले कई दिनों से आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप चैट में ऊपर की तरफ पेमेंट के लिए नोटिफिकेशन दे रहा है.

बता दें व्हाट्सएप पे भी अन्य डिजिटल पेमेंट एप्स जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे ही काम करता है. लेकिन पिछले साल शुरू हुए इस पेमेंट सिस्टम कों ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT