advertisement
गूगल, अमेजन और एपल ने पार्लर सोशल नेटवर्किंग सर्विस को अपने प्ले स्टोर से निलंबित कर दिया है. ये कदम यूएस कैपिटल हमले के बाद हिंसा भड़काने वाले पोस्ट्स को पार्लर के कथित तौर पर न हटाने की वजह से लिया गया है. अमेजन और एपल ने ये फैसला 9 जनवरी को लिया. गूगल 8 जनवरी को ही पार्लर को निलंबित कर चुका है.
यूएस चुनाव के बाद अमेरिका में पार्लर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया था. ट्रंप समर्थकों और दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों के बीच ये ऐप काफी पॉपुलर हो गया है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप पार्लर इस्तेमाल नहीं करते हैं.
वहीं, ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया. जबकि फेसबुक ने अनिश्चितकालीन बैन लगाने का फैसला किया है. ये कदम 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों के कैपिटल पर हमले के बाद उठाया गया.
गूगल ने कहा कि प्लेटफॉर्म को तब तक निलंबित किया गया है, जब तक वो 'मजबूत' कंटेंट मॉडरेशन लागू नहीं करता. गूगल ने हिंसा को बढ़ावा देने वाले ऐप्स के खिलाफ अपनी नीतियों का जिक्र किया. रॉयटर्स के मुताबिक, गूगल ने इसका सबूत पार्लर के एक पोस्ट से दिया, जिसमें लिखा था, 'हम अपना देश वापस कैसे लें? करीब 20 या उस जैसे संगठित हमले और वाशिंगटन पर कई मिलियन मिलिशिया के मार्च से.'
एपल ने पार्लर को एक मॉडरेशन प्लान जमा करने के लिए 24 घंटों का समय दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, एपल ने पार्लर से कहा कि वो 'अपने ऐप से सभी आपत्तिजनक कंटेंट हटाए.'
पार्लर ट्रंप समर्थकों और दक्षिणपंथियों के बीच एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप को उस समय ट्रैफिक मिला, जब ट्विटर और फेसबुक ने 'कट्टर' कंटेंट के खिलाफ कड़ी नीतियां लागू कीं.
रायटर्स की रिपोर्ट का कहना है कि वाशिंगटन डीसी में 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर हुए हमले की योजना को लेकर पार्लर पर काफी बातचीत हुई थी.
पार्लर के सीईओ जॉन मेट्जे ने इस निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अमेजन, गूगल और एपल पर 'नुकसान करने की कोशिश' का आरोप लगाया. जॉन ने कहा कि 'क्योंकि ट्रंप बाकी प्लेटफॉर्म्स से बैन हैं, इसलिए ये कंपनियां नुकसान करने की कोशिश कर रही हैं.'
उन्होंने पार्लर के यूजर्स से कहा कि ऐप 'एक हफ्ते तक इंटरनेट पर नहीं रहेगा क्योंकि वो शुरुआत से सब बनाएंगे.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)