Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गूगल,अमेजन, एपल ने ‘हिंसा को बढ़ावा’ देने पर पार्लर को किया सस्पेंड

गूगल,अमेजन, एपल ने ‘हिंसा को बढ़ावा’ देने पर पार्लर को किया सस्पेंड

निलंबन पर पार्लर ने क्या प्रतिक्रिया दी?

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
निलंबन पर पार्लर ने क्या प्रतिक्रिया दी?
i
निलंबन पर पार्लर ने क्या प्रतिक्रिया दी?
(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

गूगल, अमेजन और एपल ने पार्लर सोशल नेटवर्किंग सर्विस को अपने प्ले स्टोर से निलंबित कर दिया है. ये कदम यूएस कैपिटल हमले के बाद हिंसा भड़काने वाले पोस्ट्स को पार्लर के कथित तौर पर न हटाने की वजह से लिया गया है. अमेजन और एपल ने ये फैसला 9 जनवरी को लिया. गूगल 8 जनवरी को ही पार्लर को निलंबित कर चुका है.

यूएस चुनाव के बाद अमेरिका में पार्लर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया था. ट्रंप समर्थकों और दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों के बीच ये ऐप काफी पॉपुलर हो गया है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप पार्लर इस्तेमाल नहीं करते हैं.

वहीं, ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया. जबकि फेसबुक ने अनिश्चितकालीन बैन लगाने का फैसला किया है. ये कदम 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों के कैपिटल पर हमले के बाद उठाया गया.

अमेजन ने पार्लर को अपनी अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) यूनिट से ‘हिंसात्मक कंटेंट’ से अप्रभावी ढंग से निपटने और AWS की टर्म्स ऑफ सर्विसेज का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया. अमेजन ने कथित तौर पर पार्लर पर 98 पोस्ट्स ऐसे पाए, जो हिंसा भड़काते हैं. अमेजन के इस फैसले से पार्लर को अब दूसरी वेब होस्टिंग सर्विस ढूंढनी पड़ेगी.  

गूगल ने कहा कि प्लेटफॉर्म को तब तक निलंबित किया गया है, जब तक वो 'मजबूत' कंटेंट मॉडरेशन लागू नहीं करता. गूगल ने हिंसा को बढ़ावा देने वाले ऐप्स के खिलाफ अपनी नीतियों का जिक्र किया. रॉयटर्स के मुताबिक, गूगल ने इसका सबूत पार्लर के एक पोस्ट से दिया, जिसमें लिखा था, 'हम अपना देश वापस कैसे लें? करीब 20 या उस जैसे संगठित हमले और वाशिंगटन पर कई मिलियन मिलिशिया के मार्च से.'

एपल ने पार्लर को एक मॉडरेशन प्लान जमा करने के लिए 24 घंटों का समय दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, एपल ने पार्लर से कहा कि वो 'अपने ऐप से सभी आपत्तिजनक कंटेंट हटाए.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्लर क्या है?

पार्लर ट्रंप समर्थकों और दक्षिणपंथियों के बीच एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप को उस समय ट्रैफिक मिला, जब ट्विटर और फेसबुक ने 'कट्टर' कंटेंट के खिलाफ कड़ी नीतियां लागू कीं.

रायटर्स की रिपोर्ट का कहना है कि वाशिंगटन डीसी में 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर हुए हमले की योजना को लेकर पार्लर पर काफी बातचीत हुई थी.

निलंबन पर पार्लर की प्रतिक्रिया

पार्लर के सीईओ जॉन मेट्जे ने इस निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अमेजन, गूगल और एपल पर 'नुकसान करने की कोशिश' का आरोप लगाया. जॉन ने कहा कि 'क्योंकि ट्रंप बाकी प्लेटफॉर्म्स से बैन हैं, इसलिए ये कंपनियां नुकसान करने की कोशिश कर रही हैं.'

रॉयटर्स के मुताबिक, जॉन मेट्जे ने लिखा, “मार्केट में कम्पटीशन खत्म करने के लिए ये बड़ी टेक कंपनियों का संगठित हमला है. आप कम्पटीशन और बोलने की आजादी पर लड़ाई जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन हम कहीं नहीं जा रहे.” 

उन्होंने पार्लर के यूजर्स से कहा कि ऐप 'एक हफ्ते तक इंटरनेट पर नहीं रहेगा क्योंकि वो शुरुआत से सब बनाएंगे.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT