Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Driving Licence और RC की वैलिडिटी बढ़ी, चेक करें नई तारीख

Driving Licence और RC की वैलिडिटी बढ़ी, चेक करें नई तारीख

Driving Licence Renewal: जो 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हो गए थे अब 30 जून 2021 तक वैध माने जाएंगे.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Driving Licence Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस और RC समेत इन डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी अब 30 जून तक बढ़ी
i
Driving Licence Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस और RC समेत इन डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी अब 30 जून तक बढ़ी
(फोटोः Reuters)

advertisement

Driving Licence Renewal: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) व अन्य परमिट के लिए वैलिडिटी को आगे बढ़ा दिया है. अब ये सभी 30 जून 2021 तक वैध (Valid) रहेंगे.

सड़क और परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि देश में फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि इन सभी सर्टिफिकेट्स का कोरोना महामारी या लॉकडाउन की वजह से एक्सटेंशन नहीं हो सका और जो 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हो गए थे अब 30 जून 2021 तक वैध माने जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Driving Licence Renewal: राज्यों को आदेश जारी

सरकार ने अथॉरिटीज को निर्देश दिया है कि इन डॉक्यूमेंट्स को वैध माना जाए, जिससे ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सेवाओं में कोई दिक्कत न आए. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है जिससे नागरिकों, ट्रांसपोर्टर्स और तमाम ऑर्गेनाइजेशन जो कि इस मुश्किल दौर में भी सेवाएं दे रही हैं, उन्हें किसी तरह की दिक्कत पेश न आए.

बता दें कि 24 मार्च 2020 को जब देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब जरूरी सामानों और सेवाओं की आपूर्ति के लिए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने कई बार 30 मार्च 2020, 9 जून 2020, 24 अगस्त 2020 और 27 दिसंबर 2020 को एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें मंत्रालय ने गाड़ियों के परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी को, जो कि 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हो चुके हैं उन्हें 31 मार्च 2021 तक वैध मानने का आदेश अथॉरिटीज को दिया था. जिसके बाद अब देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए, मंत्रालय ने इन डॉक्यूमेंट्स की वैधता को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT