Home Tech and auto तस्वीरें:जगुअार ने भारत में उतारी रेंज रोवर वेलार,ये हैं खूबियां
तस्वीरें:जगुअार ने भारत में उतारी रेंज रोवर वेलार,ये हैं खूबियां
टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली यूनिट जगुआर लैंड रोवर ने नई एसयूवी रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च कर दी है
एस आदित्य
टेक और ऑटो
Published:
i
जगुआर लैंड रोवर ने नई एसयूवी रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च कर दी है
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली यूनिट जगुआर लैंड रोवर ने नई एसयूवी रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च कर दी है.यह रेंज रोवर सीरीज की चौथी एसयूवी कार है. यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन 2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और 3-लीटर डीजल में उपलब्ध है.
दो-लीटर इंजन ऑप्शन में यह 78.83 लाख रुपये और 91.86 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 78.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. क्विंट इस लेटेस्ट एसयूवी के लॉन्च पर पहुंचा और इसकी खासियत और कीमतों का जायजा लिया.
रेंज रोवर वेलर कुछ वक्त पहले ही लॉन्च की गई है(फोटो: द क्विंट)
नई एसयूवी रेंज रोवर वेलार 5 सीटर है(फोटो: द क्विंट)
एसयूवी का बैक कूप स्टाइलिश में डिजाइन किया गया है (फोटो: द क्विंट)
नई रेंज रोवर वेलार पर लैंड रोवर ब्रैंड का नाम लोगों को और भी आकर्षित कर रहा है(फोटो: द क्विंट)
नए डिजाइन का फ्लोटिंग इंडिकेटर कार की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है(फोटो: द क्विंट)
कार में अंदर आते ही हर कॉर्नर पर आपको लेदर मिलेगा(फोटो: द क्विंट)
इस कार में ‘टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव फीचर दिया गया है(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस कार का डिजिटल मीटर आपको सभी तरह की जानकारियां देगा (फोटो: द क्विंट)
बटन की जगह आपको कार में दो बड़ी स्क्रीन मिलेंगी(फोटो: द क्विंट)
क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइविंग मोड में बदलाव करने के लिए एक स्क्रीन उपलब्ध है(फोटो: द क्विंट)
इस स्क्रीन में नेविगेशन का ऑप्शन सबसे टॉप पर दिया गया है (फोटो: द क्विंट)
यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन 2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और 3-लीटर डीजल में उपलब्ध है(फोटो: द क्विंट)
दो-लीटर इंजन ऑप्शन में यह 78.83 लाख रुपये और 91.86 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 78.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है.(फोटो: द क्विंट)
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)