Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vivo Y72 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 48MP कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 48MP कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

Vivo Y72 5G: Vivo Y72 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Vivo Y72 5G Launch in India</p></div>
i

Vivo Y72 5G Launch in India

(फोटो- Vivo Twitter)

advertisement

Vivo Y72 5G Price in India: Vivo ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y72 5G लॉन्च कर दिया है. इस साल के मार्च में इस स्मार्टफोन को थाईलैंड में पेश किया गया था जिसके बाद आज इस फोन को भारत में उतारा गया है. Vivo का यें फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर के दिया गया है.

Vivo का यें फोन वीवो के ई-स्टोर और देश भर में ब्रांड के ऑफलाइन रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. हम आपकों फोन की कीमत व अन्य फीचर्स बता रहे है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Vivo Y72 5G की कीमत व लॉन्च ऑफर

Vivo Y72 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 20,990 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर की बात करें तो Vivo के इस फोन पर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई से लेनदेन पर 1,500 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रहा हैं, ग्राहकों को 1-बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट, विभिन्न फाइनेंस पार्टनर्स से जीरो डाउन पेमेंट और 10,000 रुपये के Jio लाभ भी मिलते हैं.

Vivo Y72 5G के संभावित फीचर्स

  • Vivo Y72 5G FuntouchOS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया गया है.

  • फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है.

  • फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा जिसे 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज होगी

  • फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP और दूसरा कैमरा 2 MP का है.

  • फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा है.

  • Vivo के इस फोन को कंपनी व्हाइट और ब्लैक ग्रेडिएंट ह्यूज कलर में पेश किया गया है.

  • Vivo Y72 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

  • कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jul 2021,12:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT