advertisement
यूजर्स की चैट सुरक्षित रखने के लिए वॉट्सऐप नए फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन है. जल्द ही इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.
WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को अभी एंड्रॉयड 2.19.3 अपडेट के वॉट्सऐप बीटा पर देखा गया है.
इस फीचर को लाने का कारण यूजर के बीच बातचीत को और सुरक्षित करना है. ऐप में फीचर आने के बाद यूजर को हर बार ऐप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन करना होगा.
अगर वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट रीड करने में नाकाम रहता है, तो यूजर को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूजर अपने स्मार्टफोन के पासवर्ड से ऐप को खोल सकते हैं. ये फीचर ऐप लॉक से अलग होगा और पूरे ऐप को प्रोटेक्ट करेगा.
यूजर वॉट्सऐप सेटिंग्स में अकाउंट में जाकर प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक कर इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप का ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है. ये एंड्रॉयड मार्शमैलो और उससे ऊपर के वर्जन में काम करेगा. इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर वॉट्सऐप ने कोई घोषणा नहीं की है.
वॉट्सऐप आईफोन यूजर के लिए फेस आईडी और टच आईडी पर भी काम कर रहा है. हाल ही में वॉट्सऐप एक फेक न्यूज के कारण भी चर्चा में रहा था. सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी थी कि वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन 'WhatsApp Gold' के नाम से आया है. हालांकि ये कोई अपडेट नहीं, बल्कि एक मालवेयर था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)