Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp Message: यूजर बिना नंबर सेव किए एंड्रॉयड फोन से ऐसे भेजें मैसेज

WhatsApp Message: यूजर बिना नंबर सेव किए एंड्रॉयड फोन से ऐसे भेजें मैसेज

WhatsApp Message: बस अब आप बिना नंबर स्टोर किए उस शख्स को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>WhatsApp Message</p></div>
i

WhatsApp Message

(फोटो- पिक्साबे)

advertisement

WhatsApp message without saving phone number: भारत में करोड़ो यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर एक समस्या सभी के साथ रहती हैं जब WhatsApp पर किसी को मैसेज करना हो तो पहले उसका नंबर पहले सेव करना पड़ता है और उसके बाद उसे मैसेज कर पाते हैं. लेकिन अब आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए बिना मोबाइल नंबर सेव कियें किसी को भी आसानी से मैसेज कर सकते हैं.

WhatsApp message without saving phone number: चेक करें प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने फोन का ब्राउजर ओपन करें और इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट करें http://wa.me/xxxxxxxxxx या फिर http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx

  • जहां पर भी ‘xxxxxxxxxx’ दिया गया है, वहां पर आपको वो नंबर कंट्री कोड के साथ डालना है जिसपर आप मैसेज भेजना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि आपको +919911111111 इस नंबर पर मैसेज भेजना है, तो आपको http://wa.me/919911111111 एड्रेस बार में डालना होगा. पहले दिया गया 91 भारत का कंट्री कोड है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • लिंक डालने के बाद एंटर कर दें.

  • अब आपको उस नंबर का WhatsApp वेब पेज दिखेगा, जिसके साथ एक ग्रीन मैसेज बटन नजर आएगा. आपको ग्रीन मैसेज बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको व्हाट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

  • बस अब आप बिना नंबर स्टोर किए उस शख्स को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं.

  • व्हाट्सऐप में सिक्योरिटी के लिए कई मैकेनिजम हैं जो यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देते हैं. ऐप या व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजे गए मैसेज पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होते हैं जिन्हें सेंडर और रिसीवर के लिए अलावा और कोई भी नहीं पढ़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT