अब WhatsApp पर भी दिखेंगे विज्ञापन

दुनियाभर में वॉट्सऐप के 1.5 बिलियन यूजर्स हैं, जिनमें से 25 करोड़ यूजर्स भारत में है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
अभी तक व्हाट्सअप विज्ञापन फ्री है
i
अभी तक व्हाट्सअप विज्ञापन फ्री है
(फोटो: Reuters)

advertisement

सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी अब जल्द ही विज्ञापन देखने को मिलेंगे. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप पर यूजर को स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन दिखाने की सुविधा दी जाएगी. फिलहाल वॉट्सऐप पर विज्ञापन नहीं आता है.

WhatsApp के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल ने बुधवार को बताया कि यूजर्स को जल्द ही 'स्टेटस' फीचर में विज्ञापन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम स्टेटस में विज्ञापन लगाने जा रहे हैं. कंपनी स्टेटस पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने की योजना बना रही है."

हालांकि क्रिस डेनियल ने वॉट्सऐप को मोनेटाइज करने की कोई समय सीमा नहीं बताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल तक ये योजना शुरू होगी. तब तक वॉट्सऐप ऐड फ्री रहेगा.

वॉट्सऐप का स्टेटस सेक्शन यूजर को कोई खास टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जिफ पब्लिकली शेयर करने की इजाजत देता है, जो 24 घंटे तक एक्टिव रहता है.

बता दें, दुनियाभर में वॉट्सऐप के 1.5 बिलियन यूजर्स हैं, जिनमें से 250 मिलियन (25 करोड़) यूजर भारत में है. जबकि फेसबुक के दुनियाभर में 2.3 बिलियन यूजर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT