advertisement
आपने कितनी बार चाहा है कि आप एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर दो अलग-अलग डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलाने में कर पाएं?
आपकी ये तमन्ना जल्द ही हकीकत बन सकती है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्व वाला ये मैसेजिंग ऐप इस फीचर पर काम कर रहा है. इसे WAbetainfo ने स्पॉट किया है, जिसे बीटा वर्जन पर फीचर का एक्सेस मिल गया है और उम्मीद है कि यह आने वाले महीनों में आधिकारिक तौर पर यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नई नई सुविधाएं जोड़ता रहा है, जिसमें मोबाइल से कनेक्ट करके डेस्कटॉप पर अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी शामिल है. लेकिन एक ही नंबर पर दो डिवाइस पर ऐप को चलाने की मंजूरी देना दिलचस्प होगा, और इस खबर को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.
जैसा कि इस पोस्ट में बताया गया है, व्हाट्सऐप यूजर्स को नोटिफाई करेगा कि क्या दूसरे व्यक्ति ने डिवाइस को स्विच किया है. उस स्थिति में, उस चैट को सुरक्षित रखने के लिए 'एन्क्रिप्शन की' को बैक एंड में बदल दिया जाएगा.
टिपस्टर का मानना है कि व्हाट्सऐप जल्द से जल्द फीचर को लाने पर काम कर रहा है, इसे प्राथमिकता दे रहा है और नियमित रूप से नए सुधार जोड़ रहा है. पोस्ट में कहा गया है, “व्हाट्सऐप इस फीचर को बहुत प्राथमिकता दे रहा है, हर अपडेट में कई सुधार ला रहा है. अंडर डेवलपमेंट होने की वजह से ये बदलाव फिलहाल सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं.
हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या मल्टी-डिवाइस सपोर्ट आपको एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के बीच फंक्शन करने देगा? या फिर इसके लिए दोनों डिवाइस एक ही प्लेटफॉर्म पर होना है. इसके अलावा, क्या इस फीचर को सपोर्ट देने के लिए दोनों डिवाइस में सिम (मोबाइल नंबर) लगाना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)