Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन लॉन्च, कीमत ₹26,999, जानें अन्य डिटेल

Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन लॉन्च, कीमत ₹26,999, जानें अन्य डिटेल

Xiaomi 11 Lite NE 5G: Xiaomi ने सीमित समय के लिए डिवाइस पर विशेष छूट का ऐलान किया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Xiaomi 11 Lite NE 5G</p></div>
i

Xiaomi 11 Lite NE 5G

(फोटो-Xiaomi)

advertisement

Xiaomi 11 Lite NE 5G launched: Xiaomi ने नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G भारत में लॉन्च किया है. Xiaomi 11 Lite NE 5G एक स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलता है, इसमें ट्रिपल-लेंस कैमरा दिया गया है.

कंपनी ने इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB रैम 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है.

Xiaomi 11 Lite 5G NE की भारत में कीमत, सेल शुरू

Xiaomi 11 Lite NE 5G Mi.com, Xiaomi स्टोर्स और अमेजन इंडिया पर 2 अक्टूबर रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi ने सीमित समय के लिए डिवाइस पर विशेष छूट का ऐलान किया है. ग्राहकों को 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक फोन की खरीद पर ₹1,500 की विशेष दिवाली छूट मिल सकती है. इसके अलावा ₹2,000 का बैंक ऑफर भी मिल सकता है.

Xiaomi 11 Lite 5G NE specifications

कलर ऑप्शन

Xiaomi 11 Lite NE 5G को Tuscany Coral, Vinyl Black, Jazz Blue, Diamond Dazzle रंगों में बेचा जाएगा.

प्रोसेसर

नया Xiaomi स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट पर चलता है. चिप 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. Xiaomi का दावा है कि वह 12 Band 5G सपोर्ट देगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिस्पले

फोन में 6.55 इंच की 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलती है. फोन में फुलएचडी+ रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है. डिवाइस Dolby Vision, HDR10+ के सपोर्ट के साथ आता है. रिफ्रेश रेट 90Hz तक पहुंच सकता है और डिवाइस को 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर किया गया है.

कैमरा

फोन में 64MP प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा लेंस सेटअप मिलता है. डिवाइस में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP का टेलीमैक्रो लेंस मिलता है. डिवाइस में 20MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर भी मिलता है.

बैटरी

Xiaomi 11 Lite 5G NE में 4,250mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT