advertisement
चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने भारतीय मार्केट में लॉन्च की है Redmi Note 6 Pro. ये दो मॉडल में उपलब्ध है: 4 GB RAM के साथ, कीमत Rs 13,999 और 6 GB RAM के साथ, कीमत Rs 15,999.
Redmi Note 5 Pro के मुकाबले Redmi Note 6 Pro में काफी अपग्रेड किये गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव है इसका चार कैमरा सेटअप.
इस कीमत की रेंज में जो इसके प्रबल प्रतिद्वंद्वी है, वो है Honor 8X, Nokia 6.1 और जल्द आ रहा Asus Zenfone Max Pro M2.
तो आइए एक नजर डालते हैं इसके फीचर पर:
सबसे पहले बिल्ड क्वालिटी, क्योंकि फोन की त्वचा चिकनी है और हाथ से फिसलने का डर रहता है:
Xiaomi Redmi Note 6 Pro की बॉडी का all-metallic, Alluminium design है. 182 ग्राम वजन है, पर फील हल्का ही होता है.
Redmi Note 6 Pro में है Snapdragon 636 octa-core processor और 4 GB, 6 GB RAM के ऑप्शंस.
मोबाइल गेमिंग और पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें Adreno 509 Graphics Processing Unit लगा है.
डाटा स्टोर करने के लिए, 64 GB और 128 GB के स्टोरेज स्पेस ऑप्शंस हैं, जिन्हें आप 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
Photography जिन्हें पसंद है, उनके लिए पीछे है : 12+5 megapixel dual lens कैमरा (f/1.9+f/2.2) और आगे : 20+2-megapixel dual lens कैमरा (f/2.0+f/2.2).
इसमें 4,000 mAh की बैटरी और कीमत:
4 GB RAM: Rs 13,999
6 GB RAM : Rs 15,999
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)