Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक लीक: 53 करोड़ यूजर्स का डेटा फिर से ऑनलाइन उपलब्ध

फेसबुक लीक: 53 करोड़ यूजर्स का डेटा फिर से ऑनलाइन उपलब्ध

इस डेटा में पूरा नाम, फोन नंबर, ईमेल, लोकेशन जैसी कई जानकारियां उपलब्ध हैं

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग 
i
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग 
(फोटोः आईस्टॉक)

advertisement

2019 में फेसबुक के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का लीक हुआ डेटा दोबारा सामने आ गया है. शनिवार को यह डेटा मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध दिखाई दे रहा था.

बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक इस लीक डेटा में यूजर्स के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, पूरा नाम, जन्मतिथि, व्यक्तिगत जानकारी, ईमेल एड्रेस और लोकेशन शामिल है.

इस लीक पर फेसबुक के स्पोक्सपर्सन ने कहा, "यह 2019 में लीक हुआ डेटा है, जिसे अगस्त, 2019 में ही ठीक कर दिया गया था."

लेकिन अब इस डेटा के एक बार फिर ऑनलाइन सामने आने से कंपनी की प्राइवेसी को बचाए रखने की क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जब 2019 में यह डेटा लीक हुआ था, तो फेसबुक ने इसके लीक होने के लिए जिम्मेदार तकनीक को ठीक कर दिया था. लेकिन अगर एक बार फेसबुक के नेटवर्क से डेटा लीक हो जाता है, तो कंपनी के पास इसे नियंत्रित करने के सीमित अधिकार होते हैं.

शनिवार को इंटेलीजेंस फर्म हडसन रॉक के मुख्य तकनीकी अधिकारी एलन गाल ने फेसबुक के इस पुराने डेटा को खोज निकाला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

"लीक होने वाला डेटाबेस जिनके पास होता है, वे इसे तुरंत साझा नहीं करते. बल्कि इसे लंबे वक्त तक सहेजकर रखते हैं, ताकि बाद में इनसे पैसे बनाए जा सकें. इस प्रक्रिया में कई बार सालों, कई बार कुछ दिन लगते हैं, लेकिन अगर प्राइवेट डाटाबेस को बेचा जा चुका है, तो आखिर में यह लीक हो ही जाता है."
एलन गाल

फेसबुक की यह जानकारी हैकिंग फोरम पर मुफ्त में उपलब्ध है. थोड़ा-बहुत तकनीक का ज्ञान रखने वाला कोई भी इंसान इस तक आसानी से पहुंच बना सकता है. बिजनेस इंसाइडर ने कुछ फेसबुक यूजर्स के फोन नंबरों का फेसबुक ID के लीक डेटा से मिलान कर देखा और इसे सही पाया.

पढ़ें यह भी: ‘कोरोना के बाद मौके भरमार, बस दिमाग खोलिए’, सुनील मुंजाल Exclusive

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT