Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये है iPhone का बंपर बिकाऊ मॉडल,10 महीने में बिके 6.3 करोड़ यूनिट

ये है iPhone का बंपर बिकाऊ मॉडल,10 महीने में बिके 6.3 करोड़ यूनिट

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
टिम कुक
i
टिम कुक
(फोटोः Twitter)

advertisement

पिछले साल लॉन्च हुआ एपल का iPhoneX कंपनी के लिए सबसे कमाऊ साबित हुआ है. अगस्त तक इस मॉडल की कुल 6.3 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई. इसी के साथ रेवेन्यू और प्रॉफिट के मामले में ये नंबर वन मॉडल बन गया है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.

iPhone 6 से रहा पीछे

हालांकि, iPhoneX की कुल बिक्री iPhone 6 से कम रही है, जोकि कंपनी का अब तक का सबसे सफल डिवाइस है, जो कि लॉन्च के बाद इसी समय में iPhoneX की तुलना में ज्यादा बिका है. लेकिन कंपनी को ज्यादा कमाई iPhoneX मॉडल से हुई है. iPhoneX की तुलना में iPhone 6 की बिक्री लॉन्च होने के पहले 10 महीनों में 3 करोड़ अधिक हुई है. लेकिन कम बिकने के बावजूद कंपनी को तगड़ी कमाई करवा रहा है iPhone X.

काउंटरप्वाइंट की 'मार्केट मॉनिटर' रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को iPhone 6 की 10 महीनों तक की गई बिक्री से जितनी कमाई हुई, उतनी कमाई iPhoneX मॉडल की 6 महीनों की बिक्री से ही हो गई.

काउंटरप्वाइंट ने कहा, एपल के ट्रिलियन डॉलर की दुनिया की पहली कंपनी बनने में आईफोन एक्स की बिक्री का बड़ा योगदान है. कंपनी ने 2 अगस्त को ये आंकड़ा छुआ.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Sep 2018,06:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT