Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aditya L1 Mission: 19 सितंबर को सूर्य की ओर लगाएगा आखिरी छलांग, चौथा प्रयास भी सफल

Aditya L1 Mission: 19 सितंबर को सूर्य की ओर लगाएगा आखिरी छलांग, चौथा प्रयास भी सफल

ISRO के अनुसार, आदित्‍य एल-1 अब 256 किमी गुना 1,21,973 किमी की अपनी नई कक्षा में है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>पृथ्वी की कक्षा से 19 सितंबर को सूर्य की ओर रवाना होगा आदित्य L1 - इसरो</p></div>
i

पृथ्वी की कक्षा से 19 सितंबर को सूर्य की ओर रवाना होगा आदित्य L1 - इसरो

फोटो- ISRO

advertisement

देश की अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला या सोलर ऑब्जर्वेट्री आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को 19 सितंबर को सूर्य की ओर रवाना किया जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अनुसार, शुक्रवार तड़के 2.15 बजे आदित्‍य एल-1 की कक्षा का चौथा सफल उन्‍नयन (मैन्युवर) किया गया यानी बढ़ाया गया.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, “मॉरीशस, बेंगलुरु, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र और पोर्ट ब्लेयर में इसरो के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया, जबकि वर्तमान में आदित्य-एल 1 के लिए फिजी द्वीप समूह में एक परिवहनीय टर्मिनल पोस्ट-बर्न ऑपरेशन का समर्थन करेगा.”

इसरो के अनुसार, आदित्‍य एल-1 अब 256 किमी गुना 1,21,973 किमी की अपनी नई कक्षा में है.

इसरो ने कहा कि अगले मैन्युवर में 19 सितंबर को लगभग दो बजे तड़के पृथ्वी की कक्षा से विदा होकर वेधशाला लैंगरेंजियन प्‍वाइंट-1 (एल-1) की ओर बढ़ेगी.

आदित्य-एल1 क्या है?

आदित्य-एल1 भारत की अंतरिक्ष आधारित सौर वेधशाला है जिसे 2 सितंबर को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-एक्सएल (PSLV- XL) रॉकेट द्वारा पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में स्थापित किया गया था. तब से इसरो द्वारा अंतरिक्ष यान की कक्षा को चार बार बढ़ाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एल-1 की ओर यात्रा के दौरान पृथ्‍वी के गुरुत्‍वाकर्षण से बाहर निकलने के बाद क्रूज़ चरण शुरू हो जाएगा और बाद में अंतरिक्ष यान को एल-1 के चारों ओर एक बड़ी प्रभामंडल कक्षा में इंजेक्ट किया जाएगा - वह बिंदु जहां दो बड़े पिंडों - सूर्य और पृथ्वी - का गुरुत्वाकर्षण खिंचाव बराबर होगा और इसलिए अंतरिक्ष यान अपनी कक्षा में बना रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT