advertisement
Apple iPhone 12 और Apple HomePod मिनी के लॉन्च की घोषणा के घंटे भर बाद, कंपनी ने iPhone 11, iPhone SE और iPhone XR की कीमतों में कटौती का ऐलान किया.
Apple iPhone 12 की कीमत भारत में 79,990 रुपये से शुरू होगी, वहीं iPhone 11 की कीमत 64GB मॉडल के लिए 54,900 रुपये होगी. दोनों फोन एप्पल ऑनलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं.
Apple अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर लेकर आया है, जो कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. Apple के पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर से अगर आप iPhone 11 खरीदते है तो आपकों AirPods फ्री मिलेगा. Apple AirPods की कीमत 14,500 रुपये है.
Apple का मोस्ट अवेटेड स्पेशल लॉन्च इवेंट में कंपनी ने iPhone 12 के कुल चार मॉडल लॉन्च किए.
5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए इन मॉडल्स में A14 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं. कंपनी का कहना है कि A14 बायोनिक चिपसेट दूसरे सभी स्मार्टफोन के प्रोसेसर से कहीं तेज है. ये चारों मॉडल अलग-अलग साइज में OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे.
Apple ने HomePod मिनी को भी लॉन्च किया, होमपॉड मिनी सफेद और स्पेस ग्रे रंगों में 9,900 रुपये में उपलब्ध होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)