advertisement
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में एपल का स्पेशल इवेंट खत्म हो गया है. इस दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने तीन नए आईफोन समेत कई प्रोडक्ट दुनिया के सामने पेश किए. इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max, iPad, एपल वॉच सीरीज-5, Apple TV+ शामिल हैं.
इस साल खास बात ये है कि एपल अपने यूट्यूब चैनल पर भी लॉन्चिंग इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. आईफोन लॉन्चिंग इवेंट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार एपल गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहा है.
एपल के नए स्मार्टफोन्स के नाम आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स हो सकते हैं. आईफोन 11 पिछले साल आए आईफोन XR का सक्सेसर होगा. वहीं, आईफोन 11 प्रो आईफोन XS का सक्सेसर होगा. जबकि आईफोन 11 मैक्स आईफोन XS मैक्स की जगह लेगा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल अपने फोन के पीछे से आईफोन नाम हटाएगा. नए आईफोन बैक में सिर्फ एपल का लोगो ही नजर आएगा.
इसके अलावा कहा जा रहा है कि नए आईफोन 11 मॉडल्स में 3 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. आगामी आईफोन मॉडल्स रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकते हैं. इन मॉडल्स में बड़ी बैटरी होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
एक दशक पहले शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा दिन आएगा, जब मोबाइल जरूरत से ज्यादा स्टेटस सिंबल बन जाएगा. आईफोन का कनेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ साथ स्टाइल से भी है. एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक आइडिया से लोगों को महंगे फोन का चस्का लगा. स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन 9 जनवरी, 2007 को एक मैकवर्ल्ड इवेंट में लॉन्च किया था. अब तक के सफर में एपल पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा आईफोन बेच चुका है.
पिछले साल iPhone XS की शुरुआती कीमत एक लाख से ऊपर थी. अब सवाल ये है कि इस बार iPhone 11 सीरीज के लिए एपल भारत में कितनी कीमत रखेगा?
हम आपको बता दें, एक बार फिर एक लाख से ज्यादा खर्च करने के लिए आप तैयार हो जाओ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईफोन में वाइड-एंगल फोटोग्राफी, अच्छी रेजॉल्यूशन की तस्वीरें और बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ट्रिपल कैमरा मौजूद हो सकता है. तस्वीरों को ऑटो-करेक्ट करने वाला आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस से लैस फीचर इस बार ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित कर सकता है. इस फीचर से उन लोगों को दोबारा फ्रेम में लाया जा सकेगा जो उससे बाहर चले गए हैं.
इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्ड करते हुए लाइव एडिटिंग भी की जा सकती है. एपल कम लाइट में ली गईं फोटो की क्वालिटी सुधारने पर फोकस कर सकता है. फेस आईडी कैमरा को भी अपग्रेड किया जा रहा है जिससे टेबल पर रखे फोन को भी अनलॉक किया जा सकेगा.
एपल इवेंट में म्यूजिक शुरू हो गया है. अगले कुछ मिनट में इवेंट शुरू हो जाएगा.
अमेरिका के कूपर्टिनो स्थित एपल के हेडक्वॉर्टर में लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है. एपल सीईओ टिम कुक स्टेज पर हैं. एपल आईफोन, एपल वॉच की नई सीरीज समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है.
Apple Arcade के तहत आने वाले गेम के बारे में जानकारी दी जा रही है. Apple ने आर्केड की कीमत $ 4.99 प्रति माह रखी है. कंपनी यूजर्स को टेस्टिंग के लिए मुफ्त में इस्तेमाल करने का मौका भी देगी. ये 19 सितंबर से 150 से ज्यादा देशों में आ जाएगा.
एक साथ 100 देशों में Apple TV+ लॉन्च होगा. इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 4.99 डॉलर प्रति माह होगी. iPhone 11, iPad सीरीज का कोई भी नया फोन खरीदने पर एक साल के लिए Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा.
एपल का नया आईपैड इस बार बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)