Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, जानें कीमत और फीचर्स 

Apple ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, जानें कीमत और फीचर्स 

नए आईफोन में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं  

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
Apple iPhone, iPad, Watch Launch Event Live Updates in Hindi
i
Apple iPhone, iPad, Watch Launch Event Live Updates in Hindi
(फोटो: Apple)

advertisement

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में एपल का स्पेशल इवेंट खत्म हो गया है. इस दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने तीन नए आईफोन समेत कई प्रोडक्ट दुनिया के सामने पेश किए. इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max, iPad, एपल वॉच सीरीज-5, Apple TV+ शामिल हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

Youtube पर भी देख सकेंगे लाइव

इस साल खास बात ये है कि एपल अपने यूट्यूब चैनल पर भी लॉन्चिंग इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. आईफोन लॉन्चिंग इवेंट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार एपल गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहा है.

आज नए iPhones होंगे लॉन्च

एपल के नए स्मार्टफोन्स के नाम आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स हो सकते हैं. आईफोन 11 पिछले साल आए आईफोन XR का सक्सेसर होगा. वहीं, आईफोन 11 प्रो आईफोन XS का सक्सेसर होगा. जबकि आईफोन 11 मैक्स आईफोन XS मैक्स की जगह लेगा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल अपने फोन के पीछे से आईफोन नाम हटाएगा. नए आईफोन बैक में सिर्फ एपल का लोगो ही नजर आएगा.

इसके अलावा कहा जा रहा है कि नए आईफोन 11 मॉडल्स में 3 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. आगामी आईफोन मॉडल्स रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकते हैं. इन मॉडल्स में बड़ी बैटरी होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

Apple Event के संभावित ऐलान

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा आईफोन बेच चुका है एपल

एक दशक पहले शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा दिन आएगा, जब मोबाइल जरूरत से ज्यादा स्टेटस सिंबल बन जाएगा. आईफोन का कनेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ साथ स्टाइल से भी है. एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक आइडिया से लोगों को महंगे फोन का चस्‍का लगा. स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन 9 जनवरी, 2007 को एक मैकवर्ल्ड इवेंट में लॉन्च किया था. अब तक के सफर में एपल पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा आईफोन बेच चुका है.

भारत में नए आईफोन की कितनी कीमत होगी?

पिछले साल iPhone XS की शुरुआती कीमत एक लाख से ऊपर थी. अब सवाल ये है कि इस बार iPhone 11 सीरीज के लिए एपल भारत में कितनी कीमत रखेगा?

हम आपको बता दें, एक बार फिर एक लाख से ज्यादा खर्च करने के लिए आप तैयार हो जाओ.

इस बार एपल का सबसे ज्यादा फोकस कैमरा पर रहेगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईफोन में वाइड-एंगल फोटोग्राफी, अच्छी रेजॉल्यूशन की तस्वीरें और बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ट्रिपल कैमरा मौजूद हो सकता है. तस्वीरों को ऑटो-करेक्ट करने वाला आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस से लैस फीचर इस बार ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित कर सकता है. इस फीचर से उन लोगों को दोबारा फ्रेम में लाया जा सकेगा जो उससे बाहर चले गए हैं.

इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्ड करते हुए लाइव एडिटिंग भी की जा सकती है. एपल कम लाइट में ली गईं फोटो की क्वालिटी सुधारने पर फोकस कर सकता है. फेस आईडी कैमरा को भी अपग्रेड किया जा रहा है जिससे टेबल पर रखे फोन को भी अनलॉक किया जा सकेगा.

बस कुछ मिनट का इंतजार बाकी...

एपल इवेंट में म्यूजिक शुरू हो गया है. अगले कुछ मिनट में इवेंट शुरू हो जाएगा.

(फोटो: Apple)

Apple लॉन्च इवेंट शुरू

अमेरिका के कूपर्टिनो स्थित एपल के हेडक्वॉर्टर में लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है. एपल सीईओ टिम कुक स्टेज पर हैं. एपल आईफोन, एपल वॉच की नई सीरीज समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है.

Apple Event Live: गेमिंग के बारे में दी जा रही है जानकारी

Apple Arcade के तहत आने वाले गेम के बारे में जानकारी दी जा रही है. Apple ने आर्केड की कीमत $ 4.99 प्रति माह रखी है. कंपनी यूजर्स को टेस्टिंग के लिए मुफ्त में इस्तेमाल करने का मौका भी देगी. ये 19 सितंबर से 150 से ज्यादा देशों में आ जाएगा.

Apple iPhone, iPad, Watch Launch Event Live Updates in Hindi(Photo: Apple/YouTube)  

Apple TV+, प्रीमियम स्ट्रीमिंग सर्विस

एक साथ 100 देशों में Apple TV+ लॉन्च होगा. इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 4.99 डॉलर प्रति माह होगी. iPhone 11, iPad सीरीज का कोई भी नया फोन खरीदने पर एक साल के लिए Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा.

(Photo: Apple/YouTube)  

7th जेनेरेशन का iPad

एपल का नया आईपैड इस बार बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा.

  • 10.2 इंच की रेटिना डिस्प्ले
  • स्मार्ट कनेक्टर की सुविधा
  • अलग से कीबोर्ड अटैच कर सकते हैं
  • ये iPadOS पर चलता है, जो मल्टी-टास्किंग फीचर को सपोर्ट करता है
  • अपनी पिछली सीरीज के मुकाबले 2x तेज है नया iPad
  • ये iPad पेंसिल को सपोर्ट करता है
  • कीमत- $ 329 है
  • 1 नवंबर से होगा उपलब्ध
(Photo: Apple/YouTube)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Apple वॉच सीरीज- 5

  • ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले
  • LTPO डिस्प्ले
  • 1Hz से 60Hz का रिफ्रेश रेट
  • एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक बैटरी बैकअप
  • एक बिल्ट-इन कंपस, जो अलग-अलग ऐप में दिशा-निर्देश दे सकता है
  • साइड बटन को प्रेस होल्ड करके इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा
  • एपल वॉच सीरीज-5 की कीमत- $399
  • एपल वॉच सीरीज-3 की कीमत- $199
(Photo: Apple/YouTube)  

iPhone 11 लॉन्च, कैमरे पर खास फोकस

  • 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
  • 720 पिक्सल रेजोल्यूशन
  • डुअल कैमरा (एक वाइड कैमरा, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा)
  • A13 बायोनिक प्रोसेसर, किसी भी स्मार्टफोन से सबसे तेज प्रोसेसर होने का दावा
  • कीमत- $699
(फोटो: Apple)

iPhone 11 की शुरुआती कीमत सिर्फ $699 (करीब 51,000 रुपये)

(फोटो: Apple)

iPhone 11 Pro में क्या है खास

  • ट्रिपल कैमरा
  • 5.8 इंच डिस्प्ले
  • 6.5 इंच ओएलईडी डिस्प्ले
  • बैटरी बैकअप iPhone XS से चार घंटे ज्यादा
  • कैमरा- वाइड, अल्ट्रा और टेलीफोटो
  • 18W का फास्ट चार्जर
(फोटो: Apple)

iPhone 11 Pro की खूबियां

(फोटो: Apple)
(फोटो: Apple)

iPhone Pro Max लॉन्च

  • iPhone 11 Pro Max में सबसे बड़ी डिस्प्ले
  • Super Retina XDR डिस्प्ले
(फोटो: Apple)

iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत सिर्फ $999 (करीब 72,000 रुपये)

(फोटो: Apple)

iPhone 11 Max की शुरुआती कीमत सिर्फ $1099 (करीब 79,000 रुपये)

(फोटो: Apple)

iPhone के 5 मॉडलों की कीमत

(फोटो: Apple)

iOS 13 में फोटो एडिटिंग फीचर

(फोटो: Apple)

Apple लॉन्चिंग इवेंट में क्या हुआ खास

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

iPhone 11 के तीन मॉडल लॉन्च

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2019,08:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT