Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019iPhone XS प्लस और iPhone XC 12 सितंबर को होंगे लॉन्च, 8 बड़ी बातें

iPhone XS प्लस और iPhone XC 12 सितंबर को होंगे लॉन्च, 8 बड़ी बातें

XS बड़ी स्क्रीन वाले होंगे जबकि XC iPhone C का अपग्रेडेड वर्जन होगा

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
एपल फिर सरप्राइज करने को तैयार
i
एपल फिर सरप्राइज करने को तैयार
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

एपल फिर सरप्राइज करने के लिए तैयार है, 12 सितंबर को उसके तीन आईफोन लॉन्च हो सकते हैं. इन नए आईफोन्स के बारे में काफी कुछ जानकारी लीक हो चुकी है. सबसे पक्की खबर यही मानी जा रही है कि 3 नए आईफोन आएंगे. सभी के डिजाइन आईफोन X से प्रेरित हैं. लेकिन अनुमान है कि इनमें से एक की कीमत 1000 डॉलर से ऊपर हो सकती है. अगर रुपए में बेसिक प्राइस की बात करें, तो ये 72,000 रुपए से ज्यादा होगा.

क्या-क्या होगा नए आईफोन में

  1. आईफोन XS बड़ी स्क्रीन वाले होंगे, जबकि XC iPhone C का अपग्रेडेड वर्जन होगा
  2. सबसे ज्यादा रुचि XC को लेकर भी है, क्योंकि इसकी कीमत 50,000 के आसपास होने का अनुमान है.
  3. सैमसंग जैसी कंपनियां बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन काफी पहले मैदान में उतर चुकी हैं, इस लिहाज से एपल थोड़ा लेट है. लेकिन एपल को लगता है कि जिन लोगों को बड़ी स्क्रीन पसंद है, वो एंड्रॉयड छोड़कर उसके पाले में आ जाएंगे.
  4. iPhone X की स्क्रीन करीब 6 इंच की थी, जो जानकारी लीक हुई है, उसके मुताबिक iPhone XS Plus में स्क्रीन और बड़ी होगी
  5. अनुमान है कि iPhone XS की कीमत 1.2 लाख रुपए के आसपास होगी
  6. XS के मुकाबले XC मॉडल करीब आधी कीमत पर होने के आसार हैं.
  7. पहली बार आईफोन डबल सिम के साथ मुमकिन हो सकता है.
  8. पहली बार एपल महंगे और बजट फोन की चाहत रखने वाले दोनों तरह के कस्टमर को अपने पाले में लाने की कोशिश करता दिख रहा है. ऐसे में दूसरी फोन कंपनियों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2018,07:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT