Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSNL ने ‘वर्क एट होम’ ब्रॉडबैंड प्लान को दिसंबर तक बढ़ाया

BSNL ने ‘वर्क एट होम’ ब्रॉडबैंड प्लान को दिसंबर तक बढ़ाया

Work@Home: कंपनी द्वारा कोई इंस्टॉलेशन या सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा लेकिन यूजर के पास अपना मोडम होना चाहिए. 

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
BSNL ने ‘वर्क एट होम’ ब्रॉडबैंड प्लान को दिसंबर तक बढ़ाया
i
BSNL ने ‘वर्क एट होम’ ब्रॉडबैंड प्लान को दिसंबर तक बढ़ाया
(फोटो- PTI)

advertisement

BSNL Work@Home Broadband: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने वर्क एट होम ब्रॉडबैंड (Work At Home) प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. अब यह प्लान 8 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा.

कंपनी ने नोटिफिकेशन के अनुसार, वर्क एट होम प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को अंडमान निकोबार को छोड़कर सभी सर्किल में 8 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया है. इसके अलावा कंपनी द्वारा कोई इंस्टॉलेशन या सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा लेकिन यूजर के पास अपना मोडम होना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्क होम प्लान की उपलब्धता बढ़ाने के अलावा, TelecomTalk के मुताबिक, बीएसएनएल ने कोलकाता, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भारत फाइबर ग्राहकों के लिए 300GB Plan CS337 की उपलब्धता को 12 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

यह प्लान पिछले दिसंबर में 90-दिनों की प्रचार अवधि के तहत शुरू किया गया था, हालांकि इसके बाद से इस प्लान को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है.

300GB Plan CS337 में असीमित लोकल और एसटीडी कॉल के साथ, एक महीने के लिए 40Mbps की स्पीड और 300 जीबी डेटा मिलता है. प्लान में दिए जाने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घट कर 1Mbps हो जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT