Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 BSNL का नया प्लान 80 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा

BSNL का नया प्लान 80 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा

कंपनी की ओर से लाए गए नया 399 रुपये कीमत वाला प्लान से केवल 15 अगस्त तक ही रिचार्ज करवाया जा सकेगा. 

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
BSNL का नया प्लान 80 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा
i
BSNL का नया प्लान 80 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा
(फोटो- PTI)

advertisement

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 399 रुपये का नया रीचार्ज वाउचर पेश किया है. इस रिचार्ज वाउचर में 80 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग और डेली डेटा बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए इस प्लान में यूजर्स को रोज 250 मिनट्स मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने 399 रुपये कीमत वाला टैरिफ और 1699 रुपये वाला रिचार्ज वाउचर दो सर्कल्स में बंद कर दिया है.

कंपनी की ओर से लाए गए नया 399 रुपये कीमत वाला प्लान से केवल 15 अगस्त तक ही रिचार्ज करवाया जा सकेगा. बीएसएनएल चेन्नै की ओर से अनाउंस किया गया है कि नए 399 रुपये वाले प्लान के आने के साथ ही पुराने 399 रुपये कीमत वाले टैरिफ वाउचर को बंद किया जा रहा है.

वेबसाइट पर अनाउंस किया गया है कि यूजर्स अब 1699 रुपये कीमत वाले प्लान से भी रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. नए प्लान में यूजर्स को रोज 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. FUP लिमिट पूरी होने पर डेटा की स्पीड घटकर 80kbps रह जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिल रहें बेनिफिट्स

नया प्लान डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स भी ऑफर करेगा, जिनमें होम और नैशनल रोमिंग नंबर भी शामिल होंगे. बीएसएनएल की ओर से कहा गया है कि इस प्लान में कॉलिंग के लिए डेली लिमिट 250 मिनट्स की होगी.

यह वॉइस कॉलिंग मिनट लिमिट खत्म होने के बाद बेस प्लान टैरिफ रेट्स यूजर्स को कॉलिंग के लिए देने होंगे. कंपनी का 399 रुपये वाला नया प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करेगा. इसमें फ्री बीएसएनएल ट्यून और फ्री लोकधुन कंटेंट का बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है.

ऐसे ऐक्टिव करें प्लान

सब्सक्राइबर्स नए प्लान को C-TOPUP, सेल्फ-केयर और वेब पोर्टल की मदद से ऐक्टिवेट कर सकते हैं. सेल्फ केयर मेथड से प्लान ऐक्टिव करने के लिए यूजर्स को PLAN BSNL399 लिखकर 123 पर एसएमएस भेजना होगा.

हालांकि, इस तरह प्लान ऐक्टिवेट करने पर यूजर्स को बीएसएनएल ट्यून और लोकधुन कंटेंट का फायदा नहीं मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि चेन्नै और तमिलनाडु सर्कल्स में 399 और 1699 रुपये वाले टैरिफ और रिचार्ज प्लान 14 अगस्त से बंद किए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT