advertisement
रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक कम होने लगे हैं जिस वजह से वो हर दिन नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं. वोडाफोन, एयरटेल के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए और नए ग्राहक बनाने के लिए नए प्लान लाने के साथ-साथ पुराने प्लांस भी रिवाइज किए हैं.
हाल ही में BSNL ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो के तीन स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) को रिवाइज किया है. कंपनी ने अपने 35, 53 और 395 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है. 35 रुपए के अपडेट किए गए प्लान में 5GB डाटा, 53 रुपए के प्लान में 8GB डाटा और 395 रुपए के प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा.
BSNL के 35 रुपए वाले प्लान में पहले पांच दिन के लिए कुल 200MB डाटा मिलता था. हालांकि अब इसके डाटा की लिमिट तो बढ़ा दी गई है लेकिन वैधता पांच दिन की रखी गई है.
53 रुपए वाले प्लान में BSNL ने डाटा लिमिट तो बढ़ाई है लेकिन इसके साथ ही वैधता कम कर दी है. पहले इसमें 21 दिनों के लिए 250MB डाटा ही मिलता था लेकिन अब 14 दिन के लिए 8GB डाटा मिलेगा.
अगर 395 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें पहले आपको 71 दिनों के लिए रोज का 2GB डाटा मिलता था. इसके साथ इस प्लान में पहले यूजर्स को नेट वॉइस कॉल्स पर 3,000 मिनट और ऑफ-नेट वॉइस कॉल पर 1,800 मिनट मिलते थे. लेकिन रिवाइज्ड प्लान में डाटा और वैलिडिटी तो वही ऑफर होगी लेकिन ग्राहकों को इसमें अब अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) की सुविधा मिलेगी.
395 रुपए के प्लान को अपडेट करके BSNL अब जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)