Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक डेटालीक पर घिरी कैंब्रिज एनालिटिका हो सकती है बंद,ये है वजह

फेसबुक डेटालीक पर घिरी कैंब्रिज एनालिटिका हो सकती है बंद,ये है वजह

कैंब्रिज ने कहा, बिजनेस में बने रहने की संभावना नहीं

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
कैंब्रिज एनालिटिका ने कामकाज बंद करने का किया ऐलान
i
कैंब्रिज एनालिटिका ने कामकाज बंद करने का किया ऐलान
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

फेसबुक डेटा लीक के कारण विवादों में रहने वाली ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की है.

बिजनेस में बने रहने की संभावना नहीं

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब व्यवसाय में बने रहने की कोई संभावना नहीं है. कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरूपयोग करने का आरोप है.

लंदन स्थित इस एनालिटिक्स कंपनी की पैरेंट कंपनी एससीएल ग्रुप के संस्थापक नाइजेल ओक्स ने इस पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी अपना बिजनेस बंद कर रही है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि आरोपों के बाद क्लाइंट मिलने में मुश्किल हो रही है जिससे काम करना आसान नहीं है. बता दें कि फेसबुक डेटा लीक प्रकरण में जांच को लेकर कंपनी पर लीगल फीस की बड़ी मार पड़ी है और कंपनी लगातार अपने क्लाइंट खो रही थी. कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कंप्यूटर सिस्टम लौटाने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Facebook पर कर सकेंगे प्यार-इजहार, समझिए Tinder से कैसे होगा अलग?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह कंपनी उस समय चर्चा में आई जब इसने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया. 2016 के चुनाव में ट्रंप की जीत का क्रेडिट कैंब्रिज एनालिटिका को भी दिया गया था.

ट्विटर ने भी कैंब्रिज को बेचा था डेटा

बड़े पैमाने पर हुए फेसबुक डेटा लीक के बाद अभी हाल ही में पता चला है कि ट्विटर ने भी यूजर्स का डेटा कैम्ब्रिज एनालिटका के शोधकर्ता को बेचा था. इससे पहले इस कंपनी ने करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा बिना उनकी जानकारी या अनुमति के बिना इकट्ठा किया था.

ये भी पढ़ें- Facebook पर Like के बाद अब Dislike का भी होगा ऑप्शन!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2018,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT