advertisement
स्मॉग और प्रदूषण से परेशान चीन ने इसके लिए बड़ा बल्कि बहुत बड़ा एयर प्यूरीफायर बना डाला है. मतलब घर घर प्यूरीफायर लगाने की बजाए शहर में दो-चार प्यूरीफायर लगाइए और धुंध और प्रदूषण से मुक्ति पाइए
उत्तरी चीन में जो 100 मीटर ऊंचा यानी करीब 328 फीट का एक टॉवर तैयार हो गया है. दावा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे आस-पास के इलाकों की हवा की क्वालिटी बहुत बेहतर हुई है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक वैज्ञानिक के हवाले से बताया है कि प्यूरीफायर चालू होने के बाद प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है.
ये प्यूरीफायर टॉवर काफी हद तक चिमनी की तरह है, जो ग्रीन हाउस से बना हुआ है. टॉवर की चौड़ाई आधे फुटबॉल के ग्राउंड के बराबर है. ये ग्रीन हाउस प्रदूषित हवा को सोक लेता है. इसके बाद सोलर ऊर्जा से हवा गर्म होकर ऊपर उठती है और कई फिल्टर से होकर निकलते हुए ये हवा साफ होते जाती है.
इस प्यूरीफायर की सबसे खास बात ये है कि इसमें बहुत कम बिजली की जरूरत होती है और पूरी जरूरत सोलर एनर्जी से पूरी हो जाती है.
इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले एक वैज्ञानिक काओ जुनजी के मुताबिक दिन में तो इसके लिए बिजली की जरूरत सोलर एनर्जी से पूरी हो जाती है.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये देश में पर्यावरण को सुधार पाएगा? क्योंकि अभी चीन के ज्यादातर बड़े शहरों में गजब का प्रदूषण है. इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले लोगों के मुताबिक मार्च में सभी पैमानों की स्टडी के बाद ऐसे और एयर प्यूरीफायर पर फैसला किया जाएगा.
इसे बनाने वाली कंपनी ने 2014 में प्यूरीफायर की पेटेंट अर्जी के मुताबिक इसकी अधिकतम ऊंचाई 500 मीटर यानी करीब 1640 फुट और चौड़ाई 200 मीटर यानी करीब 655 फुट तक जा सकती है.
ग्रीनहाउस का एरिया करीब 30 स्क्वैयर किलोमीटर तक हो सकता है जिससे पूरा प्लांट एक छोटे शहर को प्रदूषण मुक्त कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)