Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CES 2019 की झलकियां: मुड़ने वाले फोन, 5G और बहुत कुछ

CES 2019 की झलकियां: मुड़ने वाले फोन, 5G और बहुत कुछ

लास वेगास में हर साल होने वाले CES 2019 (कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है.

सायरस जॉन
टेक्नोलॉजी
Published:
8 से 11 जनवरी तक चलेगा  CES 2019
i
8 से 11 जनवरी तक चलेगा CES 2019
(फोटो: Twitter/CES)

advertisement

साल 2019 में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजट्स में क्या नया होगा, इसकी झलकियां आप तक पहुंचने को तैयार हैं. लास वेगास में हर साल होने वाले CES 2019 (कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है.

8 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस शो में दुनियाभर के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजट्स के मुरीद, जानकार, ब्लॉगर और तकनीकी विशेषज्ञों का जमावड़ा होगा. कारण? इस शो में भविष्य की तकनीक की झलकियां देखने को मिलेंगी.

इस साल वैसे उपकरणों की भरमार है, जो आवाज से संचालित होते हैं, जिनकी रफ्तार 8K है और जो 5G के अनुरूप हैं. ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स में टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट और कई अन्य उपकरण देखने को मिलेंगे.

CES के मेगा शो में 155 देशों के लगभग 180,000 लोगों और 6,500 मीडियाकर्मियों के पहुंचने की उम्मीद है. प्रदर्शनी में एपल इंक को छोड़कर करीब 4,500 कम्पनियों की नुमाइश लग रही है.

एक नजर डालते हैं, CES 2019 में क्या-क्या देखने को मिल सकता है.

क्या चाहिए? बोलिए तो सही

उम्मीद है कि आवाज संचालित उपकरण CES 2019 का मुख्य आकर्षण होंगे. मुख्य रूप से रेफ्रिजरेटर, टीवी, ऑडियो सिस्टम और दूसरे उपकरणों में आमेजन की अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट नए अवतार में दिखेंगी.

आमेजन इको उपकरण, अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट से संचालित होती है.(फोटो: द क्विंट)     

अमेजन अलेक्सा के अनुरूप फिलहाल 20,000 स्मार्ट उपकरण, जबकि गूगल असिस्टेंट के अनुरूप 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम कर रहे हैं. इस साल ये संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

बताया जाता है कि आवाज से संचालन की तकनीक घरों में स्मार्ट लाइट्स से लेकर साउंड बार और यहां तक कि कारों में लागू हो सकती है.

तो क्या इस साल अलेक्सा संचालित कॉफी बनाने की मशीन भी देखने को मिल सकती है? काफी मुमकिन है.

बड़ी टीवी, भारी मांग

अभी 4K की चकाचौंध खत्म हुई नहीं कि CES 2019, 8K तकनीक की झलक दिखाने को तैयार है!

इस साल इस विशाल शो में सोनी, एलजी, सैमसंग, तोशिबा और शार्प जैसी टीवी बनाने वाली कम्पनियां 8K मॉडल का प्रदर्शन कर रही हैं.

जो स्टिनजियानो, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका के एक्जेक्यूटिव वाइसप्रेसिडेंट, CES इंटरनेशनल 2016 के CES प्रेस डे में सैमसंगSUHD टीवी के साथ, सैमसंग पत्रकार सम्मेलन में(फोटो: एपी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एलजी कम्पनी शो का इंतजार नहीं कर सकी और दुनिया के पहले OLED 8K डिस्प्ले के दावे के साथ टीवी का नया मॉडल दुनिया के सामने लाने पेश कर डाला. 8K में 7,680 x 4,320 का रिजॉल्यूशन होता है. निश्चित रूप से ये मॉडल इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स प्रेमियों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगा.

हालांकि इस समय मुझे 8K तकनीक लाने का मकसद समझ में नहीं आया, जब इसकी संचालन सुविधा उपलब्ध ही नहीं है. मुझे लगता है कि इसका बाजार गर्म होने में अभी चार से पांच साल और लगेंगे, जब पुरानी तकनीक का महत्त्व समाप्त हो जाएगा.

CES 2019, फोल्डिंग की भरमार

फोल्डिंग स्मार्ट फोन और यहां तक कि फोल्डिंग टीवी के बारे में हम पहले ही जानकारी ले चुके हैं. लेकिन लगता है कि साल 2019 में ये तकनीक और भी उपकरणों में अपने जलवे बिखेरेगी.

हाल में सैमसंग ने मुड़ने वाला स्मार्टफोन पेश किया और लगता है कि CES 2019 में कई दूसरी कम्पनियां इस तकनीक के रास्ते पर चलेंगी. इनमें एलजी का नाम उल्लेखनीय है, जो मुड़ने वाली टीवी स्क्रीन ला रही है.

मुड़नेवाला फोन, बिना मुड़े! (फोटो: सैमसंग)

अफवाह थी कि चीन की एक इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी रॉयेल, फ्लेक्स पाई नामक कोई तकनीक प्रदर्शित करेगी, जिसमें 7.8 ईंच का फोल्डिंग फोन होगा. ये जियोमी भी हो सकती है.

फोल्डिंग उपकरणों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, लेकिन मेरा पूरा विश्वास है कि साल 2019 फोल्डिंग फोन का साल होगा. ऐसे फोन, जिन्हें आप मोड़कर अपनी जेब में रख सकेंगे.

ड्राइविंग का भविष्य

ड्राइविंग को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. फिर भी मुमकिन है कि कार खरीदारों को लुभाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार कैमरों से लैस होंगे.

CES 2019 के सामने कुछ महीनों बाद होने वाला डेट्रॉइट मोटर शो फीका मालूम पड़ रहा है. ऐसे में मोटर शो का आयोजन अगले साल, यानी 2020 के लिए बढ़ाया जा सकता है. पिछले साल लास वेगास में नौ कम्पनियों की तुलना में इस वर्ष CES में ग्यारह प्रमुख कार निर्माता कम्पनियां शामिल हो रही हैं.

उम्मीद की जा रही है कि इस बार स्वयं ड्राइविंग करने की तकनीक पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. ये भी हो सकता है कि कुछ कम्पनियां कारों में आवाज संचालित तकनीक के साथ शो में शामिल हों. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि शो में दो-पहिया वाहन बनाने वाली कम्पनियां क्या नया लेकर आ रही हैं.

भविष्य है 5G

इसे रोकना मुमकिन नहीं, और यही भविष्य है. जल्द ही 5G आ रहा है. सैमसंग, नोकिया, हुवाई और यहां तक कि एरिक्सन जैसी कई कम्पनियों ने इस तकनीक की जांच पूरी कर ली है.

क्या हम 5G के लिएतैयार हैं? प्रतिनिधित्व के लिए तस्वीर(फोटो: iStock)

तेज रफ्तार सेल्युलर नेटवर्क प्रौद्योगिकी 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की रफ्तार देने में सक्षम होगी. ये प्रौद्योगिकी न सिर्फ फोन में बल्कि, कारों और घरों में इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट उपकरणों में भी काम आएगी.

इस शो से स्पष्ट झलक मिलेगी कि आने वाले समय में तकनीकी का क्या रूपरंग होगा और किस प्रकार चिप निर्माता और बेतार निर्माता नई प्रौद्योगिकी के प्रसार में अपनी भूमिका अदा करेंगे.

CES 2019 के बारे में अधिक जानकारी के लिए द क्विंट से नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT