Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए नियम के बाद DTH ने निकाले ये प्लान, मिलेंगे अनगिनत फायदे   

नए नियम के बाद DTH ने निकाले ये प्लान, मिलेंगे अनगिनत फायदे   

नए नियम के बाद DTH ने निकाले ये प्लान, Tata Sky और Dish TV दे रहे अनगिनत फायदे

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
DTH के नए प्लान
i
DTH के नए प्लान
(फोटो:PTI)

advertisement

जब से TRAI ने DTH और TV Cable Operators के लिए नया DTH नियम लागू किया है, तब से ऑपरेटर्स को अपने ग्राहक बनाए रखने में मुश्किल आ रही है. नए नियम पहले के मुकाबले समझने में बहुत कठिन और अलग हैं. अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ऑपरेटर अपने सब्सक्राइबर के लिए लॉन्ग-टर्म प्लान लेकर आ रहे हैं. इन सभी प्लान को आकर्षक बनाने के लिए वे इस पर भारी डिस्‍काउंट भी दे रहे हैं.

Dish TV ने हाल ही में मुफ्त सदस्यता के लिए पर्याप्त लाभ के साथ अपने लॉन्ग टर्म योजनाओं की घोषणा की है. d2H इससे आगे भी बढ़ा है और लंबी अवधि की योजनाओं के साथ और भी अधिक सब्‍सक्रिप्‍शन का ऑफर दे रहा है. इसके अलावा टाट स्काई भी ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लेकर आ रहा है.

अगर आप इनमें से किसी एक DTH सर्विस के सब्‍सक्राइबर हैं और इनके लॉन्ग टर्म प्लान को सब्सक्राइब करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ लॉन्ग टर्म प्लान बताए जा रहे हैं, जहां पर आपको सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.

5 महीने तक के फ्री रिचार्ज के साथ d2h लॉन्ग टर्म प्लान

d2h अपने लॉन्ग टर्म प्लान में बेस्ट ऑफर दे रहा है.

  • 3 महीने के प्लान में 7 दिनों का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिल रहा है.
  • 6 महीने के प्लान में अतिरिक्त 15 दिनों का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन है.
  • 11 महीने के प्लान के साथ, सब्सक्राइबर्स अतरिक्त 30 दिनों तक का सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री में पा सकते हैं.
  • 22 महीने के सब्‍सक्रिप्‍शन प्लान के साथ, ग्राहक 60 दिनों तक फ्री में सब्‍सक्रिप्‍शन पा सकते हैं.
  • 33 महीने का प्लान 90 दिनों का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन देता है.
  • 44 महीने के प्लान के साथ ग्राहक 120 दिनों की अतिरिक्त मुफ्त सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं.
  • अंत में 55 महीने के प्लान में आपको 150 दिन (लगभग 5 महीने) का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 दिनों तक के डिश टीवी लॉन्ग टर्म प्लान में फ्री रिचार्ज की सुविधा

ये ऑफर्स Dish TV सब्सक्राइबर के लिए काफी फायदेमंद हैं.

  • 3 महीने के प्लान में 7 दिनों का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन
  • 6 महीने के प्लान में अतिरिक्त 15 दिनों का सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है.
  • 11 महीने वाले प्लान के साथ, सब्सक्राइबर अतरिक्त 30 दिनों तक फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन पा सकते हैं.

30 दिनों तक के Tata Sky लॉन्ग टर्म प्लान में फ्री रिचार्ज की सुविधा

टाटा स्काई सिर्फ अपने Flexi Annual Plan में अतिररिक्त सब्‍सक्रिप्‍शन की सुविधा दे रहा है. इस प्लान में उपभोक्ता 30 दिनों तक फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन पा सकते हैं. हालांकि ऑफर पाने के लिए सब्सक्राइबर को एक ही मासिक राशि का रिचार्ज कराना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2019,12:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT