advertisement
जब से TRAI ने DTH और TV Cable Operators के लिए नया DTH नियम लागू किया है, तब से ऑपरेटर्स को अपने ग्राहक बनाए रखने में मुश्किल आ रही है. नए नियम पहले के मुकाबले समझने में बहुत कठिन और अलग हैं. अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ऑपरेटर अपने सब्सक्राइबर के लिए लॉन्ग-टर्म प्लान लेकर आ रहे हैं. इन सभी प्लान को आकर्षक बनाने के लिए वे इस पर भारी डिस्काउंट भी दे रहे हैं.
Dish TV ने हाल ही में मुफ्त सदस्यता के लिए पर्याप्त लाभ के साथ अपने लॉन्ग टर्म योजनाओं की घोषणा की है. d2H इससे आगे भी बढ़ा है और लंबी अवधि की योजनाओं के साथ और भी अधिक सब्सक्रिप्शन का ऑफर दे रहा है. इसके अलावा टाट स्काई भी ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लेकर आ रहा है.
अगर आप इनमें से किसी एक DTH सर्विस के सब्सक्राइबर हैं और इनके लॉन्ग टर्म प्लान को सब्सक्राइब करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ लॉन्ग टर्म प्लान बताए जा रहे हैं, जहां पर आपको सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.
d2h अपने लॉन्ग टर्म प्लान में बेस्ट ऑफर दे रहा है.
ये ऑफर्स Dish TV सब्सक्राइबर के लिए काफी फायदेमंद हैं.
टाटा स्काई सिर्फ अपने Flexi Annual Plan में अतिररिक्त सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे रहा है. इस प्लान में उपभोक्ता 30 दिनों तक फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. हालांकि ऑफर पाने के लिए सब्सक्राइबर को एक ही मासिक राशि का रिचार्ज कराना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)