advertisement
इक्वाडोर में लगभग सभी नागरिकों का डेटा लीक हो गया है. इक्वाडोर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट और अधिकारियों के मुताबिक, ये आंकड़ा करीब 2 करोड़ का है. सोमवार को इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल ने कहा इसमें मरे हुए लोग और नाबालिगों का डेटा भी शामिल है. ये डेटा इक्वाडोर की मार्केटिंग और एनालिटिक्स फर्म के असुरक्षित सर्वर पर था. मजे की बात ये है कि इसमें विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का भी डेटा था.
यूएन पॉपुलेशन फंड के मुताबिक, इक्वाडोर की जनसंख्या 1 करोड़ 70 लाख है. इक्वाडोर प्रशासन के मुताबिक, ये डेटा अमेरिका स्थित एक सर्वर में था. नोवाएस्ट्रैट नाम की फर्म के पास ये डेटा था जिसके लीक की जानकारी वीपीएन मेन्टॉर ने दी. इस डेटा में लोगों के पूरे नाम, जन्म की तारीख और जगह, साक्षरता, फोन नंबर और नेशनल आईडी कार्ड नंबर शामिल है.
इक्वाडोर प्रशासन के मुताबिक, उन्होंने नोवाएस्ट्रैट के ऑफिस में छापा मारा है. इस छापे में कई सबूत भी हाथ लगे हैं साथ ही कंप्यूटर और कुछ उपकरणो को जब्त किया गया है. इन सबके बीच दूरसंचार मंत्रालय ने कहा है कि वो संसद में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल पेश करेगी, जिससे सरकार आगे से ऐसी डेटा लीक की घटना से बच सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)