advertisement
आपने 'आयरन मैन' में टोनी स्टार्क के किरदार को तो देखा ही होगा. असल जिंदगी में भी ऐसे ही 'टोनी स्टार्क' हैं नाम है- एलन मस्क. साइंस और टेक्नोलॉजी के दीवाने एलन मस्क की उम्र करीब 47 साल है, अपनी जिंदगी में उन्होंने खुद को और दुनिया को बहुत कुछ दिया है. लेकिन 'टोनी स्टार्क' की ही तरह वो भी अकसर विवादों से घिरे रहते हैं. अमेरिका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क पर अब धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, जिसके बाद वो कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं. उन्हें दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का भी पेमेंट करना होगा.
मस्क पर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क ने पिछले महीने ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था.
इन विवादों से अलग मस्क एक ऐसे मस्तमौला इंसान हैं, जिन्होंने अब तक कई कंपनियां खड़ी कीं और कुछ अलग भी करने की कोशिश की.
दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट पेमेंट सिस्टम में शुमार PayPal के भी को-फाउंडर हैं मस्क. उन्होंने ये कंपनी बेच दी थी. इसके बाद उन्होंने Zip2 नाम के पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर को तैयार किया, जिसका इस्तेमाल न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों ने किया. फिलहाल, एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के सीईओ हैं.
साल 1971 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे एलन मस्क. उनके पिता एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे. बचपन से ही किताबों और टेक्नॉलजी से घिरे रहने वाले मस्क ने क्वींस यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और मैथ में डिग्री हासिल की थी. ऐसा नहीं है कि एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में घुसते ही सबकुछ एलन मस्क के लिए आसान हो गया.
हर सेक्टर में कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले मस्क का मानना है कि इस दुनिया के अलावा दूसरी दुनिया भी तैयार करनी होगी. लगातार इनोवेशन के दम पर उनका ख्वाब है कि वो कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करें और लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा सके. फिलहाल, स्पेसएक्स 3 स्पेस व्हीकल तैयार कर चुकी है और यहां 5 हजार कर्मचारी लगातार स्पेस को एक्सप्लोर करने में जुटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)