Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Facebook पर Like के बाद अब Dislike का भी होगा ऑप्शन!

Facebook पर Like के बाद अब Dislike का भी होगा ऑप्शन!

यूजर्स की डिमांड और जरूरत को देखते हुए फेसबुक ने 2009 में लाइक का ऑप्शन दि‍या था

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
फेसबुक ने इसे डिसलाइक नहीं बल्कि ‘डाउनवोट’ नाम दिया है
i
फेसबुक ने इसे डिसलाइक नहीं बल्कि ‘डाउनवोट’ नाम दिया है
(फोटो: Twitter)

advertisement

फेसबुक इस्तेमाल करने वाले एक-एक लाइक की कीमत जानते हैं. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक करने का ऑप्शन तो है लेकिन डिसलाइक का नहीं. यानी कि अगर आपको कुछ नापसंद भी है तो भी आप अपनी नापसंद जाहिर नहीं कर सकते.

लेकिन अब फेसबुक आपकी नापसंद को देखते हुए डिसलाइक ऑप्शन पर भी काम कर रहा है.

दरअसल, फेसबुक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने डिसलाइक ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है. हालांकि, फेसबुक ने इसे डिसलाइक नहीं बल्कि ‘डाउनवोट’ नाम दिया है.

क्या है ये 'डिसलाइक' यानी ‘डाउनवोट’

फेसबुक पर 'डिसलाइक' बटन लाने की बात काफी लंबे समय से चल रही है. ऐसे में डाउनवोट ऑप्शन के आने के बाद फेसबुक यूजर्स किसी पोस्ट में अपनी नापसंद या कहें नकारात्मक प्रतिक्रिया दर्ज कर सकेंगे.

फेसबुक अपने यूजर से ‘डाउनवोट’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूछेगा कि क्या ये स्टेटस या कमेंट ‘ऑफेंसिव’, ‘अब्यूसिव’ और ‘ऑफ-टॉपिक’ है? यूजर अपनी नापसंद के आधार पर स्टेटस को डाउनवोट करेगा. डिसलाइक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूजर को वो कमेंट दिखाई नहीं देगा.

बता दें कि‍, फेसबुक ने फरवरी में कुछ लिमिटेड लोगों के साथ अमेरिका में इस फीचर को रोलआउट किया था. वहीं, अब फेसबुक ने इस फीचर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर के लिए खोल दि‍या है. एक रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, इस डाउनवोट ऑप्शन का असल मकसद फेसबुक पर आने वाले स्‍टेटस और कमेंट की क्‍वॉलि‍टी में सुधार लाना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब आया था लाइक बटन?

2004 में जब फेसबुक लॉन्च हुआ था तब इसमें लाइक का ऑप्शन नहीं था, लेकिन यूजर्स की डिमांड और जरूरत को देखते हुए फेसबुक ने 2009 में लाइक का ऑप्शन दि‍या था.

यही नहीं अभी हाल ही में फेसबुक ने लाइक फीचर में अपने इमोशन के जरिए अपनी बात रखने का भी फीचर जोड़ा था. अपने इमोशन इमोजी के जरिए बता सकते हैं. जैसे कोई दुख कि बात है तो सैड वाला इमोजी, गुस्से में एंग्री वाला इमोजी. लाइक ऑप्शन के आने के बाद से ही फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लगातार डिसलाइक के ऑप्शन की भी मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Facebook लीक: अब Twitter ने भी कैंब्रिज एनालिटिका को डेटा बेचा!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT