Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp और Instagram को बेचने पर मजबूर हो सकता है Facebook

WhatsApp और Instagram को बेचने पर मजबूर हो सकता है Facebook

शिकायतों में फेसबुक पर प्रतिद्वंद्वियों को खरीदने का आरोप लगाया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
फेसबुक पर केस
i
फेसबुक पर केस
(फोटो: Quint)

advertisement

फेसबुक को अपनी बेशकीमती संपत्ति WhatsaApp और इंस्टाग्राम को बेचना पड़ सकता है. दरअसल, यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन और अमेरिका के 48 राज्यों ने फेसबुक इंक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया लगाया गया है. जिसके नतीजे में फेसबुक को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बेचने के लिए मजबूर किया जा सकता है.

इससे पहले अमेरिकी न्याय विभाग ने अमेरिकी चुनावों से ठीक पहले अक्टूबर में गूगल पर मुकदमा दायर किया था. इसमें गूगल कंपनी पर पूरे ऑनलाइन सर्च और विज्ञापन बाजार पर कब्जा करने का आरोप लगाया था.

बुधवार की की गई शिकायतों में फेसबुक पर प्रतिद्वंद्वियों को खरीदने का आरोप लगाया गया है, खासकर 2012 में $1 बिलियन के फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के पिछले अधिग्रहण और 2014 में $ 19 बिलियन के मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के खरीद पर जोर दिया गया है.

फेडरल और स्टेट रेगुलेटर ने कहा कि अधिग्रहण निरस्त होना चाहिए - ये एक लंबी कानूनी चुनौती पेश कर सकता है, क्योंकि एफटीसी ने कुछ साल पहले इस सौदे को मंजूरी दे दी थी.

46 राज्यों और वाशिंगटन के गठबंधन की ओर से बोलते हुए न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा,

“लगभग एक दशक के लिए, फेसबुक ने अपने प्रभुत्व और एकाधिकार शक्ति का उपयोग छोटे प्रतिद्वंद्वियों को कुचलने के लिए किया है.”

जेम्स ने कहा कि कंपनी ने प्रतिद्वंद्वियों का अधिग्रहण किया इससे पहले कि वे कंपनी के प्रभुत्व को खतरा पैदा कर सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2020,11:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT