advertisement
फेसबुक को अपनी बेशकीमती संपत्ति WhatsaApp और इंस्टाग्राम को बेचना पड़ सकता है. दरअसल, यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन और अमेरिका के 48 राज्यों ने फेसबुक इंक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया लगाया गया है. जिसके नतीजे में फेसबुक को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बेचने के लिए मजबूर किया जा सकता है.
इससे पहले अमेरिकी न्याय विभाग ने अमेरिकी चुनावों से ठीक पहले अक्टूबर में गूगल पर मुकदमा दायर किया था. इसमें गूगल कंपनी पर पूरे ऑनलाइन सर्च और विज्ञापन बाजार पर कब्जा करने का आरोप लगाया था.
फेडरल और स्टेट रेगुलेटर ने कहा कि अधिग्रहण निरस्त होना चाहिए - ये एक लंबी कानूनी चुनौती पेश कर सकता है, क्योंकि एफटीसी ने कुछ साल पहले इस सौदे को मंजूरी दे दी थी.
46 राज्यों और वाशिंगटन के गठबंधन की ओर से बोलते हुए न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा,
जेम्स ने कहा कि कंपनी ने प्रतिद्वंद्वियों का अधिग्रहण किया इससे पहले कि वे कंपनी के प्रभुत्व को खतरा पैदा कर सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)