advertisement
रुतबा झाड़ने के लिए पर्सनल असिस्टेंट (पीए) बहुत काम आता है. लेकिन टेंशन मत लीजिए जरूरी नहीं कि पर्सनल असिस्टेंट रखने के लिए बड़ा नेता, अभिनेता या किसी कंपनी का सीईओ बनना पड़े. कोई चाहे भले ही छोटे ओहदे पर हो तो भी पर्सनल असिस्टेंट रख सकता है. बल्कि मेरी तो सलाह है कि अगर कम वक्त में ज्यादा ऊंचाई हासिल करनी है तो उसे पर्सनल असिस्टेंट (पीए) रखना ही चाहिए.
अरे जनाब घबराइए नहीं, हम आपको जो पीए बताने जा रहे है उसे सैलरी नहीं देनी पड़ेगी. हां थोड़ी डिजिटल स्मार्टनेस की जरूरत होगी वो भी हम बता देंगे.
तो तैयार हो जाइए कई सस्ते और बहुत से मुफ्त पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के लिए, और भूलने के झंझट से मुक्ति पाइए.
वैसे तो अमेजॉन ने अमेजॉन एलेक्सा और गूगल ने गूगल होम नाम से असिस्टेंट डिवाइस लॉन्च किए हैं. लेकिन हम आपको उन मुफ्त मोबाइल ऐप्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए पर्सनल असिस्टेंट का काम करेंगे.
आइए जानते हैं कि कौन सा असिस्टेंट आपके किस काम आ सकता है.
यह गूगल का ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो कि यूजर के लिए पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है.
एमेजॉन एलेक्सा एक बढ़िया पर्सनल असिस्टेंट है. हालांकि, इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल के लिए आपको अमेजॉन फायर डिवाइस या एमेजॉन इको डिवाइस की जरूरत होगी.
यह डिवाइस आप ई कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन से खरीद सकते हैं, जहां इसकी कीमत करीब 9,000 रुपये बताई गई है. एंड्रॉयड ऐप के जरिए आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं. यह डिवाइस आपको तमाम सवालों का बिल्कुल सही जवाब दे सकती है.
लायरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट है. लायरा से आप ठीक उसी तरह बात कर सकते हैं, जैसे आप किसी इंसान से बात कर रहे हों. लायरा आपकी बात समझ जाएगा. इतना ही नहीं वह आपको अपनी व्यक्तिगत राय भी दे सकता है.
यह एप्लिकेशन आपके लिए स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट साबित हो सकता है, जो आपकी कई जरूरी कामों में मदद कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टना फ्री स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट है. यह आपकी रिमाइंडर के तौर पर तो मदद करता ही है, साथ ही इसके जरिए आप अपने जरूरी कामों के नोट्स तैयार कर सकते हैं और बर्थडे, एनिवर्सरी के अलावा कई दूसरे जरूरी कामों के लिए आप कैलेंडर भी मैनेज कर सकते हैं.
सिरी एक इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट है, जो आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. वॉयस कमांड आधारित यह ऐप आईफोन या आईपैड को सपोर्ट करता है. इस ऐप से आप कई काम कर जिंदगी को आसान बना सकते हैं.
यह ऐप आपके लिए अपॉइंटमेंट्स शेड्यूल कर सकती है. इससे आप रिमाइंडर्स सेटअप कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह आपके निर्देश पर लोगों को टेक्स्ट या कॉल कर सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)