Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपने लिए ढूंढ लीजिए स्मार्ट पर्सनल असिस्टेंट (PA), ये रही लिस्ट 

अपने लिए ढूंढ लीजिए स्मार्ट पर्सनल असिस्टेंट (PA), ये रही लिस्ट 

जानिए- कौन बन सकता है आपका अपना पर्सनल असिस्टेंट?

अंशुल तिवारी
टेक्नोलॉजी
Updated:
आपके मोबाइल में है आपका असिस्टेंट
i
आपके मोबाइल में है आपका असिस्टेंट
(फोटोः iStock)

advertisement

रुतबा झाड़ने के लिए पर्सनल असिस्टेंट (पीए) बहुत काम आता है. लेकिन टेंशन मत लीजिए जरूरी नहीं कि पर्सनल असिस्टेंट रखने के लिए बड़ा नेता, अभिनेता या किसी कंपनी का सीईओ बनना पड़े. कोई चाहे भले ही छोटे ओहदे पर हो तो भी पर्सनल असिस्टेंट रख सकता है. बल्कि मेरी तो सलाह है कि अगर कम वक्त में ज्यादा ऊंचाई हासिल करनी है तो उसे पर्सनल असिस्टेंट (पीए) रखना ही चाहिए.

अरे जनाब घबराइए नहीं, हम आपको जो पीए बताने जा रहे है उसे सैलरी नहीं देनी पड़ेगी. हां थोड़ी डिजिटल स्मार्टनेस की जरूरत होगी वो भी हम बता देंगे.

आपके ये पीए आपकी लाइफ को बेहद आसान बना देंगे. ये आपको याद दिलाएंगे किसको जरूरी फोन करना है या बैंक का कोई काम निपटाना है जो आप रोज भूल जाते हैं. किससे अपाइंटमेंट है या कौन से बिलों का पेमेंट बाकी है. याद रखने का तनाव नहीं.

तो तैयार हो जाइए कई सस्ते और बहुत से मुफ्त पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के लिए, और भूलने के झंझट से मुक्ति पाइए.

कौन बन सकता है आपका अपना पर्सनल असिस्टेंट?

  • गूगल असिस्टेंट
  • एमेजॉन एलेक्सा
  • लायरा वर्चुअल असिस्टेंट
  • सिरी
  • माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना

कौन सा असिस्टेंट आपके किस काम आ सकता है?

वैसे तो अमेजॉन ने अमेजॉन एलेक्सा और गूगल ने गूगल होम नाम से असिस्टेंट डिवाइस लॉन्च किए हैं. लेकिन हम आपको उन मुफ्त मोबाइल ऐप्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए पर्सनल असिस्टेंट का काम करेंगे.

आइए जानते हैं कि कौन सा असिस्टेंट आपके किस काम आ सकता है.

1. गूगल असिस्टेंट

यह गूगल का ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो कि यूजर के लिए पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है.

  • रिमाइंडरः पहले से बुक फिल्म के टिकट का समय, किसी काम के लिए तय समय पर याद दिलाएगा.
  • गाइडः आपको शहर से लेकर गांव तक कहीं भी किसी ट्रैंड गाइड की तरह रास्ता बताएगा. इसके अलावा ये आपको पास के मार्केट, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल जैसी जगहों का भी पता बताएगा.
  • ट्रांसलेटरः किसी भी भाषा के किसी भी शब्द या वाक्य का अनुवाद करेगा.
  • स्पोर्ट्सः आपके पसंदीदा गेम का न सिर्फ शेड्यूल बताएगा, बल्कि करंट स्कोर भी बताएगा.
  • न्यूजः दिनभर की बड़ी खबरों के बारे में बताएगा
  • जोक्स सुनाएगाः खाली वक्त में मूड रिफ्रैश करने के लिए ये आपको जोक भी सुनाएगा
  • प्लानरः कब सोने का वक्त है, कब जागने का, यह आपका पूरा डे प्लान मैनेज करेगा.
  • कॉल मैनेजरः यह कॉल मैनेज करने से लेकर ईमेल भेजने तक का काम कर सकता है.

2. अमेजॉन एलेक्सा

एमेजॉन एलेक्सा एक बढ़िया पर्सनल असिस्टेंट है. हालांकि, इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल के लिए आपको अमेजॉन फायर डिवाइस या एमेजॉन इको डिवाइस की जरूरत होगी.

यह डिवाइस आप ई कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन से खरीद सकते हैं, जहां इसकी कीमत करीब 9,000 रुपये बताई गई है. एंड्रॉयड ऐप के जरिए आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं. यह डिवाइस आपको तमाम सवालों का बिल्कुल सही जवाब दे सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. लायरा वर्चुअल असिस्टेंट

लायरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट है. लायरा से आप ठीक उसी तरह बात कर सकते हैं, जैसे आप किसी इंसान से बात कर रहे हों. लायरा आपकी बात समझ जाएगा. इतना ही नहीं वह आपको अपनी व्यक्तिगत राय भी दे सकता है.

  • आपकी वॉयस कमांड पर यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकता है
  • आपको जॉक्स सुना सकता है
  • आपके कहे शब्दों या वाक्यों को तुरंत ट्रांसलेट कर सकता है
  • मैप के जरिए आपको डायरेक्शन दे सकता है
  • आपके लिए आसपास के रेस्टोरेंट ढूंढ सकता है
  • आपकी डायरी मैनेज कर सकता है
  • नोट्स और रिमाइंडर तैयार कर सकते हैं
  • इसके अलावा भी ये आपके लिए बहुत कुछ कर सकता है

4. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टना

यह एप्लिकेशन आपके लिए स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट साबित हो सकता है, जो आपकी कई जरूरी कामों में मदद कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टना फ्री स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट है. यह आपकी रिमाइंडर के तौर पर तो मदद करता ही है, साथ ही इसके जरिए आप अपने जरूरी कामों के नोट्स तैयार कर सकते हैं और बर्थडे, एनिवर्सरी के अलावा कई दूसरे जरूरी कामों के लिए आप कैलेंडर भी मैनेज कर सकते हैं.

5. सिरी (Siri)

सिरी एक इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट है, जो आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. वॉयस कमांड आधारित यह ऐप आईफोन या आईपैड को सपोर्ट करता है. इस ऐप से आप कई काम कर जिंदगी को आसान बना सकते हैं.

यह ऐप आपके लिए अपॉइंटमेंट्स शेड्यूल कर सकती है. इससे आप रिमाइंडर्स सेटअप कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह आपके निर्देश पर लोगों को टेक्स्ट या कॉल कर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2018,03:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT