Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब गूगल रखेगा आपकी सेहत का खयाल, ‘सिंप्टम सर्च’ है ना!

अब गूगल रखेगा आपकी सेहत का खयाल, ‘सिंप्टम सर्च’ है ना!

इस फीचर के जरिये यूजर्स अपने स्मार्टफ़ोन पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
गूगल इंडिया ने नया हेल्थ फीचर किया लॉन्च
i
गूगल इंडिया ने नया हेल्थ फीचर किया लॉन्च
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

आजकल ज्यादातर लोग डॉक्टर के पास जाने से पहले गूगल की दी हुई स्वास्थ्य सलाह पर गौर करना पसंद करते हैं. इसी के मद्देनजर गूगल इंडिया ने मंगलवार को भारत में सिंप्टम सर्च नाम के फीचर पेश किया. इस फीचर के जरिये यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

कैसे काम करता है ये फीचर?

इस फीचर को अपोलो हॉस्पिटल्स के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से तैयार किया गया है. गूगल अपने सर्च रिजल्ट में आमतौर पर खोजे जाने वाले बीमारियों के लक्षणों के बारे में यूजर की जरूरत के मुताबिक खास तौर पर इकट्ठा की गयी जानकारी मुहैया कराएगा. जब कोई यूजर 'खांसी और दर्द' जैसे लक्षणों की खोज करेगा, तो ऐप संबंधित स्थितियों की लिस्ट दिखाएगा, जैसे आम सर्दी, तेज ब्रोंकाइटिस, फ्लू, निमोनिया, चेस्ट इंफेक्शन.

'सिरदर्द' जैसे व्यक्तिगत लक्षणों के लिए यह ऐप डिजिटल कार्ड दिखाएगा, जिसमें यूजर को विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही यह ऐप यूजर को खुद अपना इलाज करने के विकल्पों के बारे में भी बताएगा. इससे आपके डॉक्टर के पास जाने की संभावना कम हो जाएगी. मौजूदा समय में ये ऐप अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है.

“यह एक अहम ट्रेंड है, और गूगल के साथ साझेदारी में इस पहल के लिए हम बेहद खुश हैं.अपोलो हॉस्पिटल्स में हम मरीजों के फायदों के लिए डिजिटल तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं. ‘सिंप्टम सर्च प्रोजेक्ट’ के लॉन्च के साथ हम अच्छी क्वालिटी वाले स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मुहैया करवाना चाहते हैं, जो एक अरब भारतीयों तक पहुंच बना सकती है.”
- संगीता रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि गूगल आगाह करता है कि इस फीचर के जरिये दिए गए सर्च रिजल्ट का मकसद केवल जानकारी देना है, और यूजर्स को मेडिकल सलाह और इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर्स के पास जाना चाहिए.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - गूगल का डिजिटल भुगतान एप 'तेज' एसबीआई के साथ एकीकृत

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT