Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple वॉच व कारप्ले डैशबोर्ड पर गूगल मैप हुआ शामिल

Apple वॉच व कारप्ले डैशबोर्ड पर गूगल मैप हुआ शामिल

कंपनी के मुताबिक, आईओएस डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोग 

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
Apple वॉच व कारप्ले डैशबोर्ड पर गूगल मैप हुआ शामिल
i
Apple वॉच व कारप्ले डैशबोर्ड पर गूगल मैप हुआ शामिल
null

advertisement

गूगल मैप को विश्व स्तर पर सभी समर्थित वाहनों के कारप्ले डैशबोर्ड के साथ ऐप्पल वॉच के मैप्स ऐप में शामिल कर लिया गया है जिसे अगले कुछ ही हफ्तों में चालू किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, आईओएस डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोग सुरक्षित व आसान तरीके से अपनी घड़ी व अपनी कार से गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.

कारप्ले डैशबोर्ड में गूगल मैप को इस्तेमाल करने के साथ ही अपने पसंदीदा मीडिया ऐप से गाने को चलाया या पॉज किया जा सकेगा, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक को रिवाइंड या फास्ट फॉरवर्ड किया जा सकेगा और साथ ही कैलेंडर में अपॉइंटमेंट्स को भी जल्दी से चेक किया जा सकेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गूगल ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, "यह सभी जानकारियां स्पिल्ट स्क्रीन व्यू में प्रदर्शित होंगी ताकि सड़क पर अपना ध्यान रखते हुए ही आपको जरूरी जानकारी मिल सकें."

यानि कि फोन की स्क्रिन दो हिस्सों में बंट जाएगी जिससे दो अलग-अलग आवश्यक जानकारी आपको साथ में मिल सकें.

ऐप्पल वॉच के लिए गूगल मैप्स ऐप के साथ कार, बाइक, सार्वजनिक परिवहन या पैदल चलते हुए इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इससे किसी जगह पर पहुंचने के एक अनुमानित वक्त की जानकारी आपको दी जाएगी और ऐप में गंतव्यों तक पहुंचने के संबंध में भी जानकारी बारीकि से उपलब्ध कराई जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT