Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे करें चैट

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे करें चैट

वॉट्सऐप पर ‘क्लिक टू चैट’ फीचर की मदद से आप फोनबुक में नंबर सेव किए बगैर भी किसी से चैट कर सकते हैं

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
आप WhatsApp पर  मोबाइल नंबर सेव किए बिना भी किसी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं
i
आप WhatsApp पर मोबाइल नंबर सेव किए बिना भी किसी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं
(फोटो: iStock)

advertisement

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो इंस्‍टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे. वॉट्सऐप पर आप उन्हीं लोगों से चैट कर सकते हैं, जिनके मोबाइल नंबर आपके फोनबुक में सेव हैं. लेकिन क्या मोबाइल नंबर सेव किए बगैर किसी से चैट संभव है?

जी, बिल्कुल. आप वॉट्सऐप पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप पर 'क्लिक टू चैट' नाम का एक फीचर होता है. इस फीचर की मदद से आप फोनबुक में नंबर सेव किए बगैर भी किसी से चैट कर सकते हैं.

ऐसे भेजें मैसेज

इसका प्रोसेस बहुत आसान है. इसके लिए बस आपको एक लिंक पर क्लिक करना है. ये एक लिंक है. https://api.whatsapp.com/send?phone= इस लिंक के बाद वह मोबाइल नंबर लिखें, जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं.

उदाहरण के तौर पर आपको 1234 567 890 पर मैसेज भेजना है, तो ये नंबर लिंक के आगे लिखकर एंटर कर दें. लेकिन याद रखें कि लिंक बनाते समय मोबाइल नंबर से पहले कंट्री कोड (भारत-91) भी लिखना जरूरी है.

नया लिंक ये होगा- https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890

मोबाइल या डेस्कटॉप के ब्राउजर में इस लिंक पर क्लिक करते ही एक चैट बॉक्स खुल जाएगा. चैट बॉक्स खुलने के बाद आप उस शख्स से चैट कर सकते हैं. यहां ध्यान रखने की बात है कि ये ग्रुप चैट के लिए यह कारगर नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वॉट्सऐप यूज करने में भारतीय आगे

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ये बात जगजाहिर है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मोबाइल पर ऑनलाइन वक्‍त बिताने में भारतीय सबसे आगे हैं. अमेरिकी लोगों के मुकाबले भारतीय अपने मोबाइल पर छह गुना ज्‍यादा समय बिताते हैं.

साल 2017 में भारतीयों ने लगभग 90 फीसदी अपना ऑनलाइन समय मोबाइल फोन पर बिताया, जिसमें 98 फीसदी समय वॉट्सऐप पर बीता.

ये भी पढ़ें- व्हाट्सऐप यूज करने में भारतीय आगे,फोन पर ही बिताते हैं ज्यादा वक्त

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT