advertisement
टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने नोकिया के फीचर फोन की खरीद पर 600 रुपये तक का कैशबैक देने का ऐलान किया है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि ये पेशकश नोकिया 105, नोकिया 130 और नोकिया 150 फीचर फोन खरीदने वाले आइडिया ग्राहकों के लिए होगी.
इसके तहत आइडिया ग्राहकों को 12 महीने तक हर महीने 100 रुपये का ग्रुप रिचार्ज कराना होगा, जिस पर उन्हें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 रुपये का ‘टॉकटाइम' कैशबैक के रूप में मिलेगा. इस तरह ग्राहक को 12 महीने में कुल 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि उसके सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए ये पेशकश 31 जुलाई तक है. इसके मुताबिक नोकिया 105 की कीमत 999 रुपये, नोकिया 130 की 1599 रुपये और नोकिया 150 की मूल्य 1950 रुपये है.
22 साल बाद नोकिया ने अपना Nokia 8110 मॉडल दोबारा नए अवतार में लॉन्च किया है. यह फीचर फोन केले की तरह है. इसे 'BANANA' फोन भी कहा जा रहा है.
भारतीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि ये माना जा रहा है कि ये फोन मई के महीने तक भारतीय बाजार में भी मौजूद होगा.
यह भी पढ़ें: आइडिया सेलुलर को 962 करोड़ रुपये का घाटा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)