Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Instagram New Story feature: इंस्टाग्राम ला रहा नया फीचर, जिसके बाद लंबे समय तक रख पाएंगे स्टोरी

Instagram New Story feature: इंस्टाग्राम ला रहा नया फीचर, जिसके बाद लंबे समय तक रख पाएंगे स्टोरी

Instagram New Story feature: फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है जल्द ही सभी के लिए रोलआउट हो सकता हैं.

अंशुल जैन
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Instagram New Story feature</p></div>
i

Instagram New Story feature

(फोटो-Instagram)

advertisement

Instagram New Story feature: मेटा अपने सोशल मीडिया ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप में नए फीचर रोल आउट करने की तैयारी कर रहा हैं. इस बात की जानकारी रिवर्स इंजिनियर Alessandro Paluzzi ने शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया कि कंपनी MY Week नाम के एक फीचर पर काम कर रही है जो आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट हो सकता है.

इस अपडेट के बाद यूजर्स अपनी स्टोरी को 24 घंटे से ज्यादा देर के लिए सेट कर पाएंगे. फिलहाल इंस्टाग्राम यूजर्स केवल 24 घंटे के स्टोरी को शेयर कर सकते हैं लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स स्टोरी को 7 दिनों एक प्रोफाइल पर शेयर कर पाएंगे. इसके अलावा, यूजर्स अगर चाहें तो किसी स्टोरी को बीच में डिलीट या नई स्टोरी भी ऐड कर सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए फीचर से किसे फायदा?

इस फीचर से उन क्रिएटर्स को फायदा होगा जो अपनी स्टोरी को लंबे समय तक रखना चाहते हैं. इसके अलावा, क्रिएटर्स को अपकमिंग इवेंट के बारे में भी इस फीचर की मदद से जानकारी देने में आसानी होगी, उन्हें बार-बार स्टोरी अपडेट नहीं करनी होगी. बता दें फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है जल्द ही सभी के लिए रोलआउट हो सकता हैं.

रिपोट्स के अनुसार इंस्टाग्राम इस समय कई तरह के नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जल्द आपको 'प्लान इवेंट', Nearby, स्टोरी के लिए एक नया ट्रे (People you Follow) समेत कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT