Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Instagram ने किया अलर्ट, पासवर्ड हुए लीक, तुरंत बदल लें

Instagram ने किया अलर्ट, पासवर्ड हुए लीक, तुरंत बदल लें

इंस्टाग्राम में डाउनलोड ऐप की गड़बड़ी

बादशा रे
टेक्नोलॉजी
Updated:
Instagram से हुई गलती: पासवर्ड हुए लीक
i
Instagram से हुई गलती: पासवर्ड हुए लीक
फोटो: iStock     

advertisement

इंस्टाग्राम ने बहुत से लोगों को अलर्ट किया है कि एक सेक्योरिटी बग की वजह से उनके पासवर्ड गलती से लीक हो गये हैं. इंस्टाग्राम के प्रवक्ता के अनुसार हालांकि बहुत ज्यादा अकाउंट इस बग के शिकार हो पाते उसके पहले ही इसकी भनक आंतरिक जांच में लग गई और खतरा टाल दिया गया है.

प्रवक्ता के मुताबिक बग इंस्टाग्राम के उस फीचर में पाया गया जिससे उपभोक्ता अपने अकाउंट का डाटा डाउनलोड कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम अनुसार जिन्होंने डाउनलोड की इस सुविधा का इस्तेमाल किया उनके पासवर्ड अपने आप एक URL में मिल गए. जो बाद में फेसबुक (इंटाग्राम की पैरेंट कंपनी) के सर्वर में सेव हो गये.

इंस्टाग्राम के भरोसा दिया है कि उन्होंने इस नये फीचर को अब सुधार दिया है लेकिन सावधानी के तौर पर उपभोगताओं से अपने पासवर्ड बदल देने को कहा है.

Verge को दिये एक स्टेटमेंट में इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने कहा,

अगर किसी ने अपने लॉग इन डिटेल, इंस्टाग्राम का Download Your Data Tool इस्तेमाल करने के लिये दिया है तो उनको अपना पासवर्ड डिटेल, पेज के URL में दिख जायेगा. ये सूचना किसी भी अन्य व्यक्ति को नहीं मिली है और हमने बदलाव कर दिये हैं जिससे ऐसी दिक्कत दोबारा ना पेश आये

तो अगर आप भी इंस्टा पर काफी वक्त बिताते हैं तो सचेत हो जाइये. अपने पासवर्ड को तुरंत बदल डालिए. साथ ही कुछ दिन के लिये कोई भी डाटा डाउनलोड करने से बचिए.

इस जानकारी को अपने यार दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और उनकी जिंदगी भी आसान बनाइये.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Nov 2018,06:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT