advertisement
अब जियो फोन पर भी सोशल मीडिया ऐप फेसबुक का इस्तेमाल किया जा सकेगा. 'जियो फोन' रिलायंस रिटेल का स्मार्ट फीचर फोन है.
रिलायंस जियो का कहना है कि उसके ग्राहक बुधवार से जियो ऐपस्टोर से फेसबुक ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. फेसबुक ऐप का नया एडिशन खास तौर पर जियो जैसे कई ओएस (ओपरेटिंग सिस्टम) के लिए बनाया गया है. इसमें नोटिफिकेशन, वीडियो और एक्सटरनल कंटेंट लिंक सपोर्ट जैसे फीचर शामिल होंगे.
कंपनी बयान के मुताबिक, वो लोग भी फेसबुक का इस्तेमाल कर सकेंगे, जो कि फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा, ‘फेसबुक तो शुरुआत है. जियो फोन दुनिया के बेहतरीन मोबाइल ऐप को एक जगह लाएगा, जो कि जियो फोन का ग्राहकों से वायदा था.'
जियो फोन एक जीरो लागत वाला स्मार्ट फीचर फोन है, जिसके लिए जमानत राशि 1500 रुपये है, जिसे बाद में कुछ शर्तों के साथ ग्राहक को लौटा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- जानिए क्या है Jio फोन की खासियतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)