advertisement
कोरोना वायरस के चलते वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. ऐसे में यूजर्स का डेटा इस्तेमाल भी काफी ज्यादा हो गया है. सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए दो नए वर्क फ्रॉम होम (BSNL Work From Home) प्लान लेकर आई है. ये सभी प्लान फिलहाल केवल चेन्नई और तमिलनाडु सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध हैं.
BSNL के नए वर्क फ्रॉम होम वाउचर्स
बीएसएनएल ने फर्स्ट रीचार्ज कूपन FRC108 को दोबारा प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किया है और इस बार यह प्लान अतिरिक्त वैधता के साथ आया है. इसके अलावा नए वर्क फ्रॉम होम टैरिफ वाउचर की बात करें, तो यह 151 रुपये और 251 रुपये के पैक हैं. इन पैक में आपको 30 दिन की वैधता के साथ डेटा बेनेफिट्स प्राप्त होंगे.
BSNL के नए वर्क फ्रॉम होम डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर की बात करें, तो इसमें एक 151 रुपये का प्रीपेड प्लान है और दूसरा 251 रुपये का पैक है. 151 रुपये के पैक में आपको 30 दिन की वैधता के साथ 40 जीबी डेटा बेनेफिट प्राप्त होता है.
दूसरी तरफ, 251 रुपये के पैक में भी आपको 30 दिन की वैधता प्राप्त होती. इस पैक में डेटा बेनेफिट 70 जीबी मिलता है. जैसा कि हमने बताया दोनों ही डेटा पैक हैं, जिसमें आपको केवल डेटा बेनेफिट ही मिलेगा. अन्य टॉक-टाइम और एसएमएस बेनेफिट के लिए आपको बीएसएनएल का दूसरा रीचार्ज अलग से करवाना पड़ेगा.
बीएसएनएल चेन्नई ने ट्विटर के माध्यम से इन दो नए डेटा पैक का ऐलान किया और जानकारी दी कि इस डेटा प्लान को रीचार्ज कराने के लिए यूज़र को STV DATA151 या फिर STV DATA251 लिखकर 123 पर भेजना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)