Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाइन ग्लास के साथ शिव की तस्वीर पर विवाद, इंस्टाग्राम पर FIR दर्ज

वाइन ग्लास के साथ शिव की तस्वीर पर विवाद, इंस्टाग्राम पर FIR दर्ज

Instagram के CEO और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में केस दर्ज कराया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<b>Instagram Gif स्टीकर में Lord Shiva की वाइन के ग्लास के साथ तस्वीर</b>
i
Instagram Gif स्टीकर में Lord Shiva की वाइन के ग्लास के साथ तस्वीर
(फोटो: Twitter)

advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने को आरोप लगा है. इसी को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली में एक FIR दर्ज कराई गई है. दरअसल, आरोप है कि इंस्टाग्राम पर IF इमेज ऑपशन है जिसपर हिंदुओं के भगवान शिव के एक हाथ में वाइन का गिलास और दूसरे हाथ में मोबाइल फोन दिखाया गया है.

ये केस दिल्ली के रहने वाले मनीष सिंह ने दर्ज कराई है. मनीष सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि इंस्टा ने शिव को अपमानजनक तरीके से दिखाया है. शिकायत में कहा गया है कि इंस्टाग्राम पर SHIV की-वर्ड सच करने पर कई GIF दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक में भगवान शिव को वाइन ग्लास के साथ दिखाया गया है.

इसके लिए इंस्टाग्राम के CEO और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में केस दर्ज कराया गया है.

यूजर्स में नाराजगी

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग इंस्टाग्राम के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं और भगवान शिव के आपत्तीजनक GIF इमेज को हटाने की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT