Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Microsoft अगले साल से Internet Explorer को नहीं करेगा सपोर्ट 

Microsoft अगले साल से Internet Explorer को नहीं करेगा सपोर्ट 

माइक्रोसॉफ्ट जब इन ब्राउजर्स को सपोर्ट करना बंद कर देगी तो 

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
Microsoft अगले साल से Internet Explorer को नहीं करेगा सपोर्ट
i
Microsoft अगले साल से Internet Explorer को नहीं करेगा सपोर्ट
(प्रतीकात्मक फोटो: AP)

advertisement

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि वह आने वाले सालों में इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11 (Internet Explorer) 11 और Edge Browser को बंद करने जा रही है.

यानि 2021 में Microsoft इन दोनों सर्विसेज को सपोर्ट नहीं करेगी. साधारण शब्दों में कहें तो यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेज जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Microsoft इसी साल 30 नवंबर 2020 से Internet Explorer 11 को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. इसके बाद Microsoft 365 ऐप्स और सर्विसेज 17 अगस्त 2021 से बंद हो जाएंगी. Edge Browser भी मार्च 2021 में बंद हो जाएगी. 9 मार्च, 2021 के बाद, Microsoft Edge लिगेसी डेस्कटॉप ऐप को नए सुरक्षा अपडेट प्राप्त नहीं होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माइक्रोसॉफ्ट जब इन ब्राउजर्स को सपोर्ट करना बंद कर देगी तो या तो ये पूरी तरह बंद हो जाएंगे या फिर इनमें चलाए जाने वाले वे 365 ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे जिनका सपोर्ट बंद किया जाएगा. इसके बाद कई फीचर्स का भी यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, जिनका बिजनेस अभी पूरी तरह इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर बेस्ड है उनके लिए राहत की बात है. माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि ऐसे कस्टमर इसे आगे भी इस्तेमाल करते रह सकेंगे. इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में 9 मार्च 2021 से सिक्यॉरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT