Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 WhatsApp Features: WhatsApp पर जल्द जुड़ेगें नए एनिमेटिड स्टीकर्स

WhatsApp Features: WhatsApp पर जल्द जुड़ेगें नए एनिमेटिड स्टीकर्स

New WhatsApp Features: यें नए फीचर्स जल्‍द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्‍मीद है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
WhatsApp Features: WhatsApp पर जल्द जुड़ेगें नए एनिमेटिड स्टीकर्स
i
WhatsApp Features: WhatsApp पर जल्द जुड़ेगें नए एनिमेटिड स्टीकर्स
(फोटो : क्विंट हिंदी)

advertisement

New WhatsApp Features: WhatsaApp कई नए फीचर्स लेकर आने वाला है जिन पर अभी वो काम कर रहा है. इनमें कुछ फीचर्स की बीटा वर्जन में टेस्टिंग चल रही है, तो कुछ अभी डेवलपिंग फेज में हैं. यें नए फीचर्स जल्‍द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्‍मीद है.

WABetaInfo ने ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.20.200.6 में नया स्टिकर पैक देखा है. नए स्टिकर पैक को Usagyuuun नाम दिया गया है. इसे Quan Inc ने बनाया है. यह एक एनिमेटेड स्टिकर पैक है, जो हाल में बीटा में भी देखा गया था.

इस नए स्टीकर पैक का साइज 3.5 एमबी है. इस स्टिकर पैक में वाइट कार्टून कैरेक्‍टर हैं, जो अलग-अलग तरह की भावनाओं को बताते हैं. स्टिकर पैक फिलहाल लेटेस्ट बीटा पैक में इनेबल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप 2.20.200.6 बीटा में नया वॉलपेपर डिमिंग फीचर आ गया है. यह फीचर यूजर की प्राथमिकता के आधार पर कलर टोन बदलता है. इस फीचर को नए वॉलपेपर सेक्शन में शामिल किया जाएगा. अभी इस पर काम चल रहा है.

WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे साफ हुआ है कि ‘Wallpaper Dimming’ टॉगल स्क्रीन पर नीचे के हिस्‍से में दिखाई देगा. टॉगल को लेफ्ट या राइट तरफ स्वाइप करके वॉलपेपर बदला जा सकेगा. WABetaInfo ने कहा है कि फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है. कुछ समय बाद यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT