Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New WhatsApp Feature: जल्द ही फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर पाएंगे व्हाट्सएप यूजर्स

New WhatsApp Feature: जल्द ही फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर पाएंगे व्हाट्सएप यूजर्स

New WhatsApp feature: व्हाट्सएप की नई फीचर के लिए यूजर को आईओएस 16 अपने आईफोन पर लोड करनी होगी

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
WhatsApp का फीचर एडमिन के पावर को करेगा कम 
i
WhatsApp का फीचर एडमिन के पावर को करेगा कम 
(फोटो: Reuters)

advertisement

Whatsapp ने अपने एप को और बेहतर बनाने के लिए एक नई फीचर की शुरुआत की है. आईओएस यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर शुरू करने के कुछ दिनों बाद, प्लेटफॉर्म एक नया अपडेट लेकर आया है, जो यूजर्स को तस्वीरों से यानी फोटो से टेक्स्ट निकालने में मदद करेगा. हाल ही में ChatGPT-4 को फोटो से चीजों की पहचान करने के लिए अपडेट किया गया है.

व्हाट्सएप न्यूज ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर्स के पास फोटो से टेक्स्ट को कॉपी करने, साथ ही फोटो को शेयर किए बिना जानकारी भेजने या modified memes के माध्यम से चुटकुले शेयर करने का ऑप्शन भी दिया गया है.

बता दें यह सुविधा केवल आईओएस(iOS) यूजर के व्हाट्सएप पर उपलब्ध होगी, यह फीचर iOS 16 के API का उपयोग करता है, जिसका मतलब है कि यह केवल iOS 16 इंस्टॉल किए गए आईफोन पर काम करेगा.

वेबसाइट के अनुसार, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को व्हाट्सएप में टेक्स्ट वाली तस्वीर को ओपन करना होगा. वहां अंत में एक नया बटन दिखाई देगा जो आपको फोटो से उसे कॉपी करने की सुविधा देगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा, फीचर के अन्तर्गत iOS यूजर को दो और सुविधाएं भी मिलेगी. पहला व्हाट्सएप यूजर के फोटो को स्टिकर में बदल देगा, और दूसरा नया "वॉइस स्टेटस अपडेट" फीचर है जो यूजर्स के वॉयस नोट्स को स्टेटस अपडेट के रूप में सेट करने की अनुमति देगा. नोट्स 30 सेकंड तक लंबे हो सकते हैं और फॉरवर्ड किए गए वॉयस नोट्स भी सेट किए जा सकते हैं. इसके अलावा, व्हाट्सएप यूजर टेक्स्टिंग के लिए अपनी तस्वीरों को स्टिकर में बदल सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT