Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 13 डिजिट के मोबाइल नंबर का मामला सुलझा,10 डिजिट के ही रहेंगे नंबर

13 डिजिट के मोबाइल नंबर का मामला सुलझा,10 डिजिट के ही रहेंगे नंबर

बीएसएनएल ने M2M स्कीम का ऐलान करते हुए कहा था कि 13 डिजिट का नंबर आम पब्लिक के लिए नहीं है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
13 डिजिट के मोबाइल फोन नंबर की खबर पर फैला भ्रम
i
13 डिजिट के मोबाइल फोन नंबर की खबर पर फैला भ्रम
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

13 डिजिट के मोबाइल फोन नंबर की खबर पर फैला भ्रम अब दूर हो गया है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टों में आधी-अधूरी जानकारी की वजह से यह खबर फैल गई थी कि अब 10 डिजिट का मोबाइल नंबर 13 डिजिट का हो जाएगा.

द क्विंट ने इस बारे में पड़ताल की तो पता चला कि 13 डिजिट का मोबाइल नंबर M2M कनेक्शन के लिए यानी मशीन टू मशीन कनेक्शन के लिए होगा आम यूजर्स के लिए नहीं.

द क्विंट की पड़ताल के मुताबिक बीएसएनएनल ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा था M2M कनेक्शन लिए 13 डिजिट के नंबर की बात की थी. M2M कनेक्शन ऑटोमेटेड कम्यूनिकेशन के लिए उद्योग इस्तेमाल करते हैं.

बीएसएनएल में अपने नोटिफिकेशन में जो कहा था वह इस तरह है

M2M नंबर प्लान 1 जुलाई 2018 से लागू होगा और 1 अक्टूबर 2018 तक 10 डिजिट के सारे नंबर 13 डिजिट को हो जाएंगे. 13 डिजिट के नंबर बदलने का काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
M2M कम्यूनिकेशन क्या है?
M2M कम्यूनिकेशन दो ऑटोमेटेड मशीनों जैसे स्मार्ट फोन यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के बीच का नेटवर्क कम्यूनिकेशन है. यह तकनीक कार कंपनियां अपनी कनेक्टेड वाहनों के लिए भी इस्तेमाल करती हैं.   

बीएसएनएल ने M2M स्कीम का ऐलान करते हुए कहा था कि 13 डिजिट का नंबर आम पब्लिक के लिए नहीं है. इसका मतलब बीएसएनएल या किसी और मोबाइल सेवा प्रोवाइडर कंपनी के लिए 13 डिजिट का नंबर जरूरी नहीं है. उनके लिए 10 डिजिट का नंबर ही चलेगा.

हाल में TRAI ने मोबाइल नंबरपोर्टेबिलिटी के लिए चार्जेज में कटौती की थी. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के आवेदनों के बढ़ने के बाद चार्ज घटाने का फैसला किया गया था. हर सक्सेसफुल पोर्टिंग के लिए 19 रुपये से घटा कर 4 रुपये कर दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT