Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोकिया का ‘BANANA’ फोन हुआ लॉन्च, 22 साल बाद Nokia 8110 की वापसी

नोकिया का ‘BANANA’ फोन हुआ लॉन्च, 22 साल बाद Nokia 8110 की वापसी

इस बनाना फोन को नोकिया ने 1996 में लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसका 4G वर्जन लॉन्च किया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
22 साल बाद नोकिया ने अपना Nokia 8110 मॉडल दोबारा नए अवतार में लॉन्च किया है.
i
22 साल बाद नोकिया ने अपना Nokia 8110 मॉडल दोबारा नए अवतार में लॉन्च किया है.
(फोटो: Reuters)

advertisement

मोबाइल की दुनिया में हर दिन कंपनियां कुछ नया कुछ अलग ढ़ूंढने में लगी है. लेकिन वहीं एक कंपनी है, जो इतिहास के साथ ही भविष्य को लेकर चल रही है. हम नोकिया की बात कर रहे हैं. दरअसल, 22 साल बाद नोकिया ने अपना Nokia 8110 मॉडल दोबारा नए अवतार में लॉन्च किया है. यह फीचर फोन केले की तरह है. इसे 'BANANA' फोन भी कहा जा रहा है.

एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन को स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश किया है.

इस बनाना फोन को नोकिया ने 1996 में लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसका 4G वर्जन लॉन्च किया है. बनाना फोन देखने में भी केले की तरह पीना और कर्व है. आइए जानते हैं कितनी होगी इसकी कीमत और क्या है इसमें खास?

सबसे पहले कीमत

नोकिया 8110 हैंडसेट 4G है. फिलहाल ये यूरोप में लॉन्च किया गया है. दाम है 79 यूरो मतलब 97 डॉलर रखा. जोकि भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 6400 रुपये होगी.

(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे खास है इसका स्लाइडर स्टाइल

इस फोन में पुराने फोन की तरह ही स्लाइडर दिया गया है. इस स्लाइडर सिर्फ कवर का काम ही नहीं करती है बल्‍कि फोन में आने वाली कॉल को रीसीव और कट करने के भी काम आती है.

स्पेसिफिकेशन भी जानना है जरूरी

  • प्रोसेसर- 1.1 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूअल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है.
  • कनेक्टिविटी- 4G वीओएलटीई कनेक्टिविटी, हॉटस्पॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB, FM रेडियो
  • कलर- बनाना येलो कलर और ट्रेडिशनल ब्लैक कलर
  • डिजाइन- स्लाइडर, थिक और कर्व
  • सिम- ड्यूअल सिम (माइक्रो+नैनो) सपोर्ट
  • कैमरा- एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, हालांकि इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है.
  • डिस्प्ले- 2.45 इंच का डिस्प्ले
  • बैटरी- 1500mAh की बैटरी

भारत में कब होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि ये माना जा रहा है कि ये फोन मई के महीने तक भारतीय बाजार में भी मौजूद होगा.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2018,01:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT