Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक का ऑप्शन बनेगा Hello?Orkut के फाउंडर का नया सोशल प्लेटफॉर्म

फेसबुक का ऑप्शन बनेगा Hello?Orkut के फाउंडर का नया सोशल प्लेटफॉर्म

हैलो नेटवर्क इंक ने भारत में बीते कई महीनो तक बीटा टेस्ट कराया है, अब ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च हो गया है

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
फेसबुक ‘लीक’ के बाद Orkut के फाउंडर ने लॉन्च किया नया सोशल प्लेटफॉर्म
i
फेसबुक ‘लीक’ के बाद Orkut के फाउंडर ने लॉन्च किया नया सोशल प्लेटफॉर्म
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

भारत में बेहद लोकप्रिय रहे सोशल नेटवर्किंग साइट-ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने बुधवार को भारत में ‘हैलो’ नेटवर्क लांच किया. खास बात ये है कि ये ऐलान फेसबुक डेटा लीक की सुर्खियों के बीच किया गया है.

ऑर्कुट हैलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत के पांच शहरों के दौरे पर हैं. दिल्ली में हलो नेटवर्क लांच करने के बाद ऑर्कुट अपनी टीम के साथ मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे.

नए जेनेरेशन के लिए कुछ नया: ऑर्कुट(फोटो: फेसबुक)

नए जेनेरेशन के लिए कुछ नया: ऑर्कुट

ऑर्कुट ने कहा कि हैलो एप को खासतौर पर नए जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो अपने पसंद के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक पॉजिटिव और सोशल नेटवर्किंग का माहौल तैयार करेगा. ऑर्कुट के मुताबिक, हैलो का मॉडल असल जीवन के मॉडल से प्रेरित है, जहां लोग आम जिंदगी में अपने स्वाभाव और हॉबी से मिलते-जुलते लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं.

हैलो के फाउंडर का दावा है कि यह नेटवर्क इससे जुड़ने वालों को तकनीक के उस काल्पनिक और परेशान करने वाले दुनिया से अलग ले जाएगा, जहां वे आज काफी परेशान और हताश महसूस करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑर्कुट ने कहा, असल जिंदगी में हमारा पैशन हमारे बीच जारी बातचीत का माध्यम बनता है. हम ऐसे लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं, जिनकी आदतें और पसंद हमसे मिलते-जुलते हैं. हमारा लक्ष्य एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना था, जहां लोग अपने पसंद के लोगों से मिलें और अर्थपूर्ण तथा सकारात्मक बातें करें. इसमें तकनीक हमारी मदद करेगा लेकिन हमें किसी प्रकार से कंफ्यूज या फिर हताश नहीं करेगा. हैले नेटवर्क पर इसकी कोई सम्भावना नहीं छोड़ी गई है.

कई महीनों से चल रही थी बीटा टेस्टिंग

हैलो नेटवर्क इंक ने भारत में बीते कई महीनो तक बीटा टेस्ट कराया है और इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है.ऑर्कुट को भरोसा है कि जिस तरह भारत में ऑर्कुट डॉट कॉम के 30 करोड़ से अधिक यूजर थे, उसी तरह हैलो नेटवर्क भी सफल रहेगा और लोगों को खुशी देगा.

इस ऐप को गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है. यह मुफ्त है और इसका उपयोग करने के लिए लॉगइन जरूरी है, जो पर्सनल लॉग इन क्रिएट करके किया जा सकता है या फिर अपने फोन नम्बर के माध्यम से किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2018,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT