Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oppo F7 लॉन्च, जानिए क्या हैं इस फोन की खासियतें

Oppo F7 लॉन्च, जानिए क्या हैं इस फोन की खासियतें

जानिए- Oppo F7 के फीचर्स, डिजाइन, कीमत और इसके स्पेशल फीचर

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
Oppo ने लॉन्च किया Oppo 7
i
Oppo ने लॉन्च किया Oppo 7
(फोटोः Oppo India)

advertisement

सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना नया फोन Oppo F7 लॉन्च कर दिया है. Oppo F5 की सफलता के बाद कंपनी ने Oppo F7 के रूप में इसी रेंज का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. मुंबई में मेगा इवेंट में फोन की शानदार लॉन्चिंग की गई. कंपनी ने ये फोन 64 GB और 128 GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया है.

इस फोन के स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo F7 का लुक ऐपल के iPhone x जैसा है. यह 4 GB RAM और 64 GB ROM के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन की पहली सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि फ्लैश सेल के लिए यह 2 अप्रैल से उपलब्ध होगा.

Oppo F7 ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और कंपनी के देशभर में स्थित 777 स्टोर पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने लिमिटेड एडिशन के तहत 10,000 फोन रखे हैं, जिन पर स्पेशल गिफ्ट भी दिए जाएंगे.

Oppo ने लॉन्च किया Oppo 7(फोटोः Oppo India)

Oppo F7 के फीचर

  • डिस्प्ले- 6.2 इंच की बेजललेस फुल एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हेलियो P60 प्रोसेसर
  • रैम- ग्राफिक्स के लिए माली G72MP3 GPU, 6 जीबी RAM
  • कैमरा- 25 MP फ्रंट कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16 MP रियर कैमरा
  • रिजॉल्यूशन- 1080X2280 पिक्सल
  • ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉइड 8.1

इस फोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, स्क्रीन रिकॉर्डर भी दिया गया है. फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेल्फी और एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 भी दी गई है. कैमरे में AR स्टिकर्स का भी सपोर्ट मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे और 3400mAh की बैटरी मिलेगी.

Oppo F7 की कीमत

कंपनी ने Oppo F7 दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. 4GB रैम और 64 GB रोम वाले फोन की कीमत 21,990 रखी गई है. वहीं 6 GB रैम और 128 GB रोम वाला फोन 26,990 रुपये में उपलब्ध होगा.

यह फोन 'सेंसर हाई डायनेमिक रेंज' के साथ ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऑगमेंटेंड रियल्टी(एआर) से लैस है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की एआई टेक्नॉलजी से फोन की बैटरी बैकअप में F5 से 80 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2018,01:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT