Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google से मिले ‘झटके’ के बाद अब Paytm ने लॉन्च किया मिनी ऐप स्टोर

Google से मिले ‘झटके’ के बाद अब Paytm ने लॉन्च किया मिनी ऐप स्टोर

इस मिनी ऐप स्टोर का मकसद लोकल ऐप डेवलपर्स को मदद है.

आईएएनएस
टेक्नोलॉजी
Published:
(Photo: Paytm)
i
(Photo: Paytm)
null

advertisement

हाल ही में Google ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया. बाद में Paytm की वापसी हो गई, अब देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म में शुमार पेटीएम ने खुद का एंड्रायड ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया है. इस मिनी ऐप स्टोर का मकसद लोकल ऐप डेवलपर्स को मदद है.

पेटीएम ने कहा है कि वह नई मिनी एप्स की लिस्टिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम अपने एप्प के माध्यम से करेगा और इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा. पेमेंट के लिए डेवलपर्स अपने यूजर्स को पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, यूपीआई, नेट बैंकिंग और कार्ड्स का ऑब्शन दे सकते हैं.

300 से अधिक सर्विस प्रोवाइडर शामिल

300 से अधिक ऐप बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर जैसे कि डेकाथलन, ओला, पार्क प्लस, रेपिडो, नेटमेड्स, 1एमजी, डोमिनोज पिज्जा, फ्रेशमेन्यू, नोब्रोकर पहले ही इस प्रोग्राम में शामिल हो चुके हैं.

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शंकर शर्मा ने कहा, "पेटीएम मिनी एप्प स्टोर युवा भारतीय डेवलपर्स को हमारे प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेंट हासिल करने और इनोवेटिव सर्विस देने का मौका मिलेगा. पेटीएम यूजर्स के लिए यह सीमलेस एक्सपीरिएंस होगा और इसके लिए अलग से कोई डाउनलोड नहीं करना होगा. इससे वे अलग-अलग तरह के पेमेंट ऑप्शंस के साथ अपने पसंदीदा ऐप्, का लाभ ले सकेंगे."

मिनी ऐप स्टोर को खासतौर पर मोबाइल वेबसाइट के लिए तैयार किया गया है और इन्हें बिना डाउनलोड किए ही ऐप जैसा अनुभव हासिल किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT