Home Technology देश में पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग एप लॉन्च, लेन-देन आसान
देश में पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग एप लॉन्च, लेन-देन आसान
अब बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी, यानि वर्चुअल करेंसी का लेन-देन प्लूटो एक्सचेंज एप के जरिए किया जा सकता है.
क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
i
अब बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी का लेन-देन एप के जरिये किया जा सकता है
(फोटो: Reuters)
✕
advertisement
राजधानी दिल्ली में मोबाइल आधारित एप्लीकेशन प्लूटो एक्सचेंज गुरुवार को लॉन्च किया गया. अब बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी, यानि वर्चुअल करेंसी का लेन-देन एप के जरिये किया जा सकता है.
बिटकॉइन के लेन-देन में आएगा बड़ा बदलाव
यह एप सभी लेन-देन को केवल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये ही अंजाम देगा. महज 4-डिजिट पिन का उपयोग करके यूजर मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से बिटकॉइन की खरीद, बिक्री, स्टोर और उसे खर्च कर सकेंगे. प्लूटो एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
प्लूटो एक्सचेंज का नारा है ‘अनबैंक द बैंक्ड बैंक’ यानी बैंक के काम की जटिलता से लोगों को मुक्त करो, क्योंकि बाजार में पहले से ही मौजूद दूसरे सभी एप बिटकॉइन के लेन-देन के लिए बिटकॉइन के पते का उपयोग करते हैं. प्लूटो एक्सचेंज इस पूरे सिस्टम को बदल कर रख देगा और इन सारी जटिलताओं को एक झटके में खत्म कर देगा.
भरत वर्मा, सीईओ, प्लूटो एक्सचेंज
प्लूटो एक्सचेंज के सीईओ भारत वर्मा मानते हैं कि ये एप बिटकॉइन की जटिलताओं को एक झटके में खत्म कर देगा.(फोटो: ट्विटर)
बता दें कि प्लूटो एक्सचेंज एक ओपेन पेमेंट प्लेटफार्म और डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज है, जो सभी क्रिप्टो एक्सचेंज पर इश्यू किया जाता है. कंपनी ने दावा किया है कि यह पहला एप आधारित वॉलेट है, जो मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये बिटकॉइन लेन-देन को सक्षम बनाता है. प्लूटो एक्सचेंज एक एप बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट प्रोवाइडर कंपनी है जिसका हेड ऑफिस दुबई में है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भरत वर्मा के मुताबिक प्लूटो एक्सचेंज पेमेंट प्रोसेस, वित्तीय रास्तों और वित्तीय संस्थानों के बीच समन्वय की समस्या का समाधान करता है. यह भुगतानों, प्रेषित राशि यानी रेमिटेंस, पेरॉल डिपोजिट, बीबी कॉमर्स, सप्लाई-चेन फाइनेंस, लॉयल्टी प्रोग्राम्स, ऐसेट मैनेजमेंट और कारोबार व अन्य मांग में रहने वाली सेवाओं सहित वित्तीय कारोबारों में सक्षम बनाता है.
निवेश करना युवाओं का एक सपना होता है. हर कोई सुरक्षित तरीके और हिफाजत के साथ व्यापार करना चाहता है. लेकिन बाजार ठगों से भरा पड़ा है. जालसाजी से संबंधित इन सभी घटनाओं को देखते हुए, हमारी कंपनी ने एक नई पहल की है जो सुरक्षा को बढ़ाएगा और निवेश में जालसाजी की घटनाओं में कमी लाएगा. यह एप प्रत्येक व्यक्ति को सभी प्रकार के लेन-देनों में केवल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये ही आसानी से सक्षम बनाएगा.
भरत वर्मा, सीईओ, प्लूटो एक्सचेंज
मौजूदा समय में भारत में एक बिटकाइन की कीमत 10 लाख रुपये है (फोटो: Pixabay)
बिटकॉइन का न्यूयार्क में मूल्य साल 2016 में करीब 1,600 फीसदी बढ़ा है और फिलहाल इसका मूल्य लगभग 15,000 डॉलर है. मौजूदा समय में भारत में एक बिटकॉइन की कीमत 10 लाख रुपये है और लोग इसे खरीदने में 3,000 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक का निवेश कर रहे हैं.