advertisement
पबजी कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने भारत में अपने कारोबार के लिए चीनी कंपनी टेनसेंट से अपनी मोबाइल फ्रेंचाइजी को अधिकृत नहीं करने का फैसला लिया है, इससे बैन के हटाए जाने की संभावना हो सकती है. भारत में इस लोकप्रिय गेम को टेनसेंट होल्डिंग्स डिस्ट्रिब्यूट करता है.
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "अपने इस हालिया डेवलपमेंट के मद्देनजर पबजी कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि भारत में अपने मोबाइल फ्रेंचाइजी को अब टेनसेंट गेम्स से और अधिकृत नहीं किया जाएगा." बयान में आगे कहा गया कि कंपनी निकट भविष्य में भारत के लिए पबजी गेम की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर फैंस को एक नया अनुभव प्रदान करेगी और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी नए-नए तरीकों पर काम कर रही है.
भारत में पबजी मोबाइल के लिए सभी तरह के पब्लिशिंग राइट्स पर स्वामित्व पबजी कॉर्पोरेशन के पास होगी, जो एक दक्षिणी कोरियाई गेमिंग कंपनी है. PUBG के कॉन्सेप्ट का इजाद आयरिश गैमिंग कंपनी ब्रेन्डन ग्रीन ने किया था. इसी कंपनी ने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर ब्लूहोल की सब्सिडियरी PUBG को-ऑपरेशन के साथ मिलकर PUBG मोबाइल गेम बनाया. इसे सबसे पहले 2017 में रिलीज किया गया, लेकिन ये गेम बहुत तेजी के साथ सफल हुआ. दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने इसे खूब खेला.
इस गेम की प्रसिद्धि ने कंपनी को मजबूर किया कि वो चीनी कंपनी टेनसेंट गेम्स के साथ मिलकर PUBG का मोबाइल वर्जन बनाएं. बता दें कि 'टेनसेंट गेम्स' चीनी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स और ब्लूहोल की PUBG कॉरपोरेशन के तहत आती है. PUBG का मोबाइल और iOS वर्जन 2018 में लॉन्च हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)