advertisement
PUBG Mobile India नाम का खेल एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर पर लाइव है, कई सारे गेमर्स अभी भी PUBG Mobile Traverse ही खेल रहे हैं. भारत में गेम के इस वर्जन को पिछले साल बैन कर दिया गया था. सरकार ने चीनी सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद कई सारे चीनी मोबाइल एप पर बैन लगाया था, इसमें ही PUBG Mobile गेम भी शामिल था.
पिछले साल सितंबर में भारत सरकार ने PUBG mobile को बैन कर दिया था और कारण बताया था कि इस गेम की वजह से 'देश की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा और सुरक्षा को खतरा है.'
द क्विंट ने PUBG mobile (बैन किए गए) के APK version को डाउनलोड किया और ये पता करने की कोशिश की कि क्या भारतीय यूजर्स अभी भी इस गेम को खेल पा रहे हैं या नहीं.
PUBG Mobile Global APK को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, ये भारत में खुल सकती है. इसे VPN एप के जरिए खोलने पर कोई भी वेबसाइट तक पहुंच सकता है और APK फाइल डाउनलोड कर सकता है.
हम कई दूसरे एप स्टोर के जरिए भी गेम के ग्लोबल वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.
APK डाउनलोड होने के बाद गेम किसी भी एंड्रायड डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है, इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी. जैसे ही ये इंस्टॉल होता है, हम गेम को ओपन करते हैं और उसे रिसोर्स डाउनलोड करने देते हैं.
इसके बाद लॉगइन पेज आता है. हालांकि बिना VPN के गेम अपने आप लॉगइन पेज पर ही रुक जाएगा. इसके बाद हमने फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्ले के जरिए लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन हम डाउनलोड नहीं कर सके. लेकिन जैसे ही हमने VPN को फायर किया, तो गेम डाउनलोड होने लगा और उसकी फाइल सेव होने लगी.
इसके बाद हमने फिर से VPN स्विच ऑफ कर दिया और गेम को फिर खोला. हम आसानी से गेम खेल पा रहे थे. गेम की कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नहीं आ रही थी. हम गेम के रिसोर्स पैक भी आसानी से डाउनलोड कर पा रहे थे.
इसके बाद हमने इस प्रक्रिया को फिर से दोहराया और हम बिना VPN कनेक्टिविटी के भी गेम खेल पा रहे थे.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सौरजीत मजूमदार ने क्विंट को बताया कि- भारत में PUBG Mobile को बैन हुए करीब एक साल हो गया लेकिन कई सारे गेमर्स इसके दूसरे वर्जन (ग्लोबल, कोरियन, चाइनीज) के जरिए गेम खेल पा रहे हैं. किसी को भी गेम खेलने के लिए सिर्फ VPN ऑन करना होता है.
गौर करने वाली बात ये है कि ये गेम अभी भी भारत में बैन है और इसकी वजह ये है कि ये गेम यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा को सुरक्षित नहीं रख पाता.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सौरजीत मजूमदार बताते हैं कि-
मजूमदार का कहना है कि APK के जरिए डाउनलोड करना कभी भी अच्छा विकल्प नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)